रेवाड़ी, 23 मार्च 2021 – इनेलो पार्टी कार्यालय में आज प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इससे पहले इनेलो पदाधिकारीयो ने शहीदों को नमन किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए । नफ़े सिंह राठी ने कहा कि देश की आज़ादी में शहीदों के योगदान को  युगों युगों तक याद रखा जाएगा।

इनेलो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जोन बनाकर काम करना होगा व काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जोड़ने होगा। नफ़े सिंह राठी ने कहा कि चौ अभय चौटाला ने  कृषि कानूनों के विरोध में अपना इस्तीफा देकर ये दिखा दिया कि किसान हितैषी कौन है और किसानों विरोधी कौन है। इसी तरह आज जहाँ पर बीजेपी नेता जाते है तो किसान उनका काले झंडो से स्वागत करते हैं क्योंकि बीजेपी सरकार किसानों से उनकी आय दुगनी करने के नाम पर सत्ता में आये थे लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद अपने वायदे भूल गए। 

पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते  हुए कहा कि आज देश का किसान इन तीन कृषि कानून की वजह से परेशान है  जिन बिल को अध्यदेश के माध्यम से पेश किया उससे सरकार की नीयत साफ हो गयी कि वो असल मे पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने का काम कर रहे है। इसके साथ ही श्याम सिंह राणा ने काँग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब काँगेस ने 2012 में कृषि बिलो को संसद में रखा तो बीजेपी के पुरजोर विरोध करते हुए इनकी खामिया बताई और इनको किसान विरोधी बताया अब सरकार में आने के बाद इन काले कानून को धक्के शाही से पास  कराया व इनको किसानों के हित में बताया जबकि कांग्रेसी अब इन कानूनों को किसान विरोधी बता रहे है । अब जनता बीजेपी व   काँग्रेस को असलियत जान चुकी है की इन दोनों पार्टियों को किसानों से कुछ लेना देना नही बल्कि अपनी राजनीति करने से मतलब है।  असल मे किसानों का हितैषी  इनेलो पार्टी ही हैं।

इस लिए अब हमें मजबूती से कम करते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। पूर्व विधायक रणबीर मंदौला ने कहा कि  अब ज्यादा से ज्यादा  संख्या में  कार्यकर्ताओं को जोड़ने का समय आ गया है क्यो जनता इनेलो पार्टी से ही उम्मीद कर रही है क्योंकि इनेलो पार्टी ही असल मे किसान कमेरे  की पार्टी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, बावल हल्का प्रधान रामकिशन छिल्लर, महिला प्रधान कमला शर्मा, बुद्धिजीवी सेल संयोजक सम्पत राम डहनवाल, शहरी प्रधान वरुण गाँधी,  कर्मचारी सेल संयोजक बी डी यादव, टपरीवास सेल संयोजक राजकुमार योगी, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल,जिला महासचिव जसवंत शाहपुर, रेवाड़ी हलका युवा प्रधान जस्सूराव मीरपुर, कोसली युवा प्रधान सजंय पहलवान, रेवाड़ी शहरी प्रधान गौरव सैनी, गौकल कारौली, भूप सिंह भाकली,सुरेन्द्र ढाकीया, एडवोकेट समय प्रकाश, सौरभ धींगड़ा, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!