चंडीगढ़, 22 मार्च- हरियाणा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए ‘मेगा वैक्सीन दिवस’ अभियान का काफी सकारात्मक असर हुआ है। इसके तहत आज 2,48,312 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग द्वारा सप्ताह के दो दिनों में ‘मेगा वैक्सीन दिवस’ शुरू करने की अनूठी अवधारणा का काफी लाभ हुआ है। श्री अरोड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कुल 11,56,313 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आज जिन 2,48,312 लोगों को वैक्सीन दी गई है उनमें अधिकतर व्यक्ति 60 वर्ष से ऊपर और 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच (सह-रुग्णता वाले) के व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग टीकाकरण अभियान को तेज करने की योजना बना रहा है और निकट भविष्य में और अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। Post navigation शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए कोटि-कोटि नमन : मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चार पदों पर कैंची, सात सदस्य रहेंगे, 24 को पूरा होना है पांच का कार्यकाल