हरियाणा सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग में अब 11 के बजाय सात सदस्य ही रहेंगे। जुलाई 2016 में HSSC में सदस्यों की संख्या को नौ सेे बढ़ाकर 11 किया गया था। चेयरमैन भारत भूषण भारती और पांच सदस्यों का कार्यकाल 24 को पूरा हो जाएगा।

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में अब 11 के बजाय सात सदस्य ही रहेंगे। प्रदेश सरकार ने आयोग में चार सदस्यों के पदों पर कैंची चला दी है, वहीं छह वर्षों से आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती और पांच सदस्यों नीलम अवस्थी, अमर नाथ सौदा, भोपाल सिंह, विजय पाल सिंह और प्रदीप जैन का कार्यकाल 24 मार्च को पूरा हो जाएगा। मौजूदा प्रावधानों के अनुसार चेयरमैन 68 वर्ष की आयु तक और सदस्य 65 वर्ष आयु तक ही आयोग में रह सकते हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने HSSC में सदस्यों की संख्या को 11 से घटाकर सात करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले मनोहर सरकार ने अपनी पहली पारी में जुलाई 2016 में आयोग के सदस्यों की संख्या को नौ से बढ़ाकर 11 कर दिया था। इसके बाद डा. एचएम भारद्वाज, राजबाला सिंह, प्रदीप जैन, सुरेंद्र कुमार और डा. हंस राज यादव को आयोग में तीन वर्षों के लिए सदस्य बनाया गया था। मार्च, 2018 में चेयरमैन भारत भूषण भारती को तीन वर्षों का दूसरा कार्यकाल प्रदान किया गया, परंतु उनके साथ नियुक्त पांच अन्य सदस्यों का कार्यकाल 11 जुलाई 2019 तक बढ़ाया गया। इसके बाद जुलाई, 2019 में उनमें से केवल पांच को ही एक वर्ष का कार्यकाल का विस्तार दिया गया, जिसे जुलाई, 2020 में फिर नौ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया।

error: Content is protected !!