शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए कोटि-कोटि नमन : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़, 22 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह,  राजगुरु व सुखदेव को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए कोटि – कोटि नमन करते हुए कहा कि इन वीरों की कुर्बानियों से राष्ट्र सदा प्रेरणा लेता रहेगा । 

आज यहां जारी एक  बयान में श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश के इन वीरों ने अंग्रेजों के शासन से देश को आजाद करवाने के लिए 23 मार्च , 1931 को हंसते – हंसते फांसी को चूम लिया था ।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भारत माँ के इन महान बेटों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादतें हमें  हमारी समृद्ध विरासत और महान परंपरा की याद दिलाती हैं। उनके द्वारा दिखाए गए त्याग ,बलिदान और देशभक्ति के मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला ने कल 23 मार्च को शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को नमन करते हुए कहा कि  आजादी के अमर सेनानी भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों ने बलिदान दिया तब जाकर देश आजाद हुआ। डिप्टी सीएम ने कहा कि जैसा भारत वे महापुरुष चाहते थे वैसा बनाने के लिए जितना किया जाए उतना कम है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!