पंचकूला। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग पंचकूला सेक्टर 4 ने गौशालाओं को बिजली के रेट में छूट देने की मंजूरी दी है। हरियाणा सरकार की गौशालाओं को सस्ती बिजली दिए जाने के प्रस्ताव को हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने मंजूरी दी। 0मिल सकेगी।प्रदेश में रजिस्ट्रर्ड गौशाला करीब एक हजार की संख्या में हैं एचईआरसी अध्यक्ष आर के पचनन्दा , सदस्य प्रविन्द्रा सिंह चौहान व सदस्य नरेश सरदाना ने 2 मार्च को ही इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी थी जिसे अब बिजली वितरण निगमों ने तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है। एचईआरसी अध्यक्ष आर के पचनन्दा ने बताया कि प्रदेश में रजिस्ट्रर्ड गौशाला करीब एक हजार के करीब है। उन सभी गौशालाओं को अब 2 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिल सकेगी। Post navigation पंचकूला के विकास में नया अध्याय, 43 करोड़ रुपये की दो विकास परियोजनाओं का विधिवत लोकार्पण अवैध हुक्का बार्स पर नकेल कसे प्रशासन,आधे से ज्यादा नशा कारोबार पर लगेगा लगाम : दीपांशु बंसल