भिवानी/मुकेश वत्स

 आज के बच्चे कल के लिए जल संरक्षण का भविष्य तय करेंगे यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कें सलाहकार अधिकारी अशोक भाटी ने  राजकीय माँडल सस्कृति प्राथमिक पाठशाला भिवानी  में स्कूली छात्रों को विश्व जल दिवस के अवसर सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के कार्य के दौरान भी पानी की बचत की जा सकती है। अक्सर लोग अपनी गाडिय़ों को धोने, पशु नहलाने व विभिन्न कार्या में पानी की बर्बादी करते हैं। इसी प्रकार से नलों में टूंटी न होने से पानी व्यर्थ में बहता है, जिससे एक तरफ पानी बर्बाद होता है, वहीं कीचड़ का आलम बनता है।

स्कूल इंचार्ज दीपिका राठी ने कहा कि जागरूकता से ही पानी की बर्बादी को रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि गलियों में पानी व्यर्थ नहीं बहना चाहिए,  ऐसे में लोगों को पानी की बचत करनी होगी। नीरज कुमारी ने कहा कि वर्तमान में जल की  बचत ही महा संकट से बचा सकती है और इसके लिए जागरूकता ही एक मात्र विकल्प है। यह जागरूकता मुहिम कल का भविष्य और आज के बच्चों के दम पर ही कामयाब हो सकती है। विश्व जल दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों के साथ  जल सरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई।

error: Content is protected !!