भिवानी/मुकेश वत्स

 तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले चार माह से दिल्ली में धरने पर बैठे देश के अन्नदाताओं के समर्थन में सामाजिक संगठनों द्वारा 25 मार्च को भिवानी व चरखी दादरी से लेकर गढी सांपला स्थित दीनबंधु सर छोटूराम स्मृति स्थल तक मोटरसाईकिल रैली निकाली जाएगी। जिसमें2 हजार से अधिक मोटरसाईकिलें शामिल होंगी।

यह फैसला सर छोटूराम विचार मंच, किसान चैम्बर आफ कामर्स, एसवाईएल वाया हिमाचल मंच व युवा शक्ति बदलाव की ओर की बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए किसान चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष वीरेंद्र किरोड़ी ने कहा तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देश का किसान पिछले चार माह से दिल्ली में धरने पर बैठा हुआ है लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों की  अनदेखी की जा रही है। पिछले दो माह से किसान व सरकार के बीच वात्र्ता भी बंद है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके व किसानों के बीच एक कॉल की दूरी है लेकिन वह एक कॉल आज तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में उक्त चारों संगठन द्वारा 25 मार्च को सुबह 9 बजे भिवानी व चरखी दादरी से मोटरसाईकिल रैली निकाली जाएगी जो कि प्रात:11 बजे गांव गढी सांपला स्थित सर छोटूराम स्मृति स्थल पहुंचेगी और सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!