भिवानी/मुकेश वत्स पक्षियों का अस्तित्व बचाना समाज का नैतिक दायित्व बनता है और इसके लिए हम सबको मिलकर न केवल जागरूकता अभियान चलाने होंगे, बल्कि प्रचार सामग्री का वितरण कर लोगों को पक्षियों के प्रति संदेश देना होगा। ये विचार गिरिराज जागृति मिशन के अध्यक्ष डाक्टर एमएल शर्मा ने यहां जीएमसी प्रांगण में हर वर्ष की भांति पक्षियों के लिए जल हेतु मिट्टी के बर्तन व बाजरे का वितरण करवाने के अवसर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए। शर्मा ने कहा कि चिडिय़ों का धीरे-धीरे हमारे शहरी जीवन के साथ-साथ ग्रामीण जीवन में भी लुप्त होना जारी हैं और इसका सबसे बड़ा असर हमारे जीवन की शैली व घरों की बनावट हैं। जहां पहले घरों में पक्षी घोसले बना लेते थे, वही अब सीमेंट के मकान बनने के कारण पक्षियों का घर के आंगन में आना बंद हो गया हैं। हम सभी का दायित्व है कि घर की छत पर या बाल्कनी में पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी व खाने के लिए दाना अवश्य रखना चाहिए और इसके लिए हमें स्वयं जिम्मेदारी निभानी होगी। Post navigation पूरे विश्व की सबसे मेधावी छात्रा बनी शुभावी आर्य प्रदेश के सभी संपर्क मार्गों को पक्का किया जा रहा है: जेपी दलाल