राव तुलाराम की प्रतिमा को इंद्रजीत को सौंपा मांग पत्र

मुशैदपुर बस अडडे पर पंचायती जमीन पर लगे प्रतिमा

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
गांव मुशैदपुर में 1857 की क्रांति के महा नायक राजा राव तुलाराम की मूर्ति लगाने की मांग  को लेकर सरपंच रचना यादव व समाजसेवी धर्मेद्र यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने मुशैदपुर अडडे पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को मांग पत्र सौंपा और कहा कि बस अडडे पर पंचायती जमीन पर मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी पास किया हुआ है।

राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि राव तुलाराम की मूर्ति लगाने के लिए जगह चिन्हित करके अधिकारियों से बैठक करके आगामी निर्णय शिघ्र लिया जाएगा और तिथि निधार्रित करके शिलान्यास कर दिया जाएगा। सरपंच रचना यादव ने कहा कि गांव मुशैदपुर में सरकार की योजना के तहत आईटीआई का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। यहां विभिन्न शिक्षण संस्थान होने के कारण शिक्षा का हब है। मुशैदपुर चैक लोगों के बीच एक आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर राजा राव तुलाराम की मूर्ति स्थापित होने से इसका गौरब और बढ़ जाएगा।  इस मौके पर देशराज प्रधान खैंटावास, बिल्लू डूमा, दयाराम यादव डाबोदा, नपा उप प्रधान जयंती चैधरी, पूर्ण यादव, महाबीर यादव खेडा आदि मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!