शहीद जसवंत प्रतिमा का अनावरण और बीरागंना की गई सम्मानित.
राव बोले नहीं लगता की पंचायत चुनाव आगामी 6 माह में होंगे

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को खंड के गांव शेखुपुर माजरी में अमर शहीद जसवंत यादव की मूर्ति अनावरण व पार्क का उदघाटन करके दर्जन भर विरांगनाओं को शाल व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इलाके की सरदारी ने राव साहब का फूलमालाओं व पगडी बांधकर स्वागत किया और इलाके की समस्याओं का हल कराने के लिए मांग पत्र भी सौंपा। राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा।

इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने अमर शहीद जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम सभी महफज है। शहीदों के परिवारों को सम्मान देना हम सबका परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछला वर्ष बहुत मुश्किल से गुजरा है। सरकार की सभी परियोजनाओं का भी उदघाटन भी ऑन लाईन करना पडा है। इसलिए नौजवान साथियों से अनुरोध है कि वह अपने बडे बुजुर्गो को भी ऑन लाइन सेवाओं से जोड कर हमारे जैसे लोगों से जोडे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी अभी पूरी तरह से नहीं थमी है। कोरोना से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर वैकसीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कोरानों को फैलने से रोकने के लिए मास्क व सरकार द्वारा जारी गाईड लाईनों का प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते उन्हे नहीं लगता की पंचायत चुनाव आगामी 6 महा में हो पायेगे। इसलिए जिन पूर्व प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, ग्रामीणों ने जो भी मांग पत्र व समस्याओं के समाधान के लिए पत्र सौंपे है उनका जल्द समाधान करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव मुशैदपुर की आईटीआई का उदघाटन करके उसमें दाखिला प्रक्रिया शुरु कराई जाएगी।

राव इंद्रजीत को सौंपे मांग पत्र
राव इंद्रजीत सिंह सौंपे मांग पत्र में ग्रामीणों ने फर्रुखनगर खंड कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राव बिरेंद्र सिंह की मूर्ति लगाने , फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाया जाये,  फर्रुखनगर वायां खेडा खुर्रमपुर- पटौदी , फर्रुखनगर वायां डाबोदा जाटौला कृ पटौदी तथा फर्रुखनगर वायां जमालपुर कृ पंचगांव और फर्रुखनगर वायां खेडा झांझरौला खेडा एम्स बाढ़सा के बीच गुरुगमन बस सेवा चलाई जाये। ,गुरुग्राम ब्लॉक  में फर्रुखनगर के दस गांव खेडा झांझरौला, सुल्तानपुर,   कालियावास, ईकबालपुर, बुढेडा, मौहम्मदपुर-सैदपुर , खैंटावास, पातली, हाजीपुर तथा धानावास को शामिल किए जाने से रोका जाये,  फर्रुखनगर के बिरहेडा मोड पर पुलिस चैकी बनाई जाये ताकि बढ़ते क्राईम, पशु चोरी व अन्य वारदातों पर रोक लगाई जा सके। फर्रुखनगर थाने से गांव 10 से 20 किलो मीटर की दूरी पर है। जब तक पुलिस पहुंचती है तब तक अपराधी अपराध करके फरार हो जाते है।, थाना फर्रुखनगर का भवन, रिहायसी भवन काफी जर्जर हो चुके है। पुलिस विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इन्हे खतरनाक और जर्जर घोषित किया जा चुका । कृपा करके थाने का नया भवन बनाये जाये ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो सके। ,

यह गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस मौके पर पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चैधरी, जिला उप प्रमुख संजीव राव, एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा,  जिला पार्षद विजय पाल संटी, राव ब्रह्मप्रकाश माजरी, पार्षद नरेश राव, राव देशराज खैंटावास, राजेश राव अधिवक्ता, विजय पंडित पातली, सरपंच सुशील चैहान सुल्तानपुर, सोनू सैनी सुल्तानपुर, बीजेपी नेता दीपक यादव, केपी यादव लम्बरदार खेडा, राव सूरेंद्र सिंह खेडा, सतपाल लम्बरदार खैंटावास, परमजीत यादव खैंटावास, दयाराम डाबोदा, मास्टर जीत राम यादव, देविंद्र प्रधान मुशैदपुर, यसपाल चैहान फरीदपुर, सरपंच विनोद कुमार वाल्मीकि, राव भंवर सिंह बोहरा मुशैदपुर, अधिवक्ता सत्यनारायण थिरयान, राव चंदन सिंह बावडा, बसंत कुमार मुशैदपुर, सरपंच गोविंद फाजिलपुर, जलसिंह सरपंच बिरहेडा, अमर सिंह सरपंच प्रदीप सरपंच, गोरधन सरपंच, धर्मेद्र यादव मुशैदपुर आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!