हरियाणा महिला आयोग ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का मामला किया दाखिल दफ्तर

महिला दिवस पर पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए जब ट्रैक्टर किए हुए महिलाएं दिखाई दी उस पर महिला आयोग ने संज्ञान ले भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री पर स्पष्टीकरण मांगा. अब यह मामला दाखिल दफ्तर कर दिया गया है.

देखिए क्या कहा महिला आयोग ने

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 पर हरियाणा विधानसभा परिसर (चंडीगढ़) के बाहर हुए मामले में, श्रीमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष हरियाणा विधानसभा को 11 मार्च 2021 पर सर्व संज्ञान लेते हुए उनको को एक सख्त स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया और 3 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा गया l 15 मार्च 2021 को श्रीमान हुडा ने यथोचित समय सीमा में नोटिस का जवाब आयोग में भेजा l

श्रीमान हुड्डा के स्पष्टीकरण जबाव से राज्य महिला आयोग पूर्ण रूप से असहमत और, निराश था क्योंकि उसमें आयोग द्वारा भेजे गए पहले स्पष्टीकरण नोटिस से संबंधित किसी भी सत्य पर पूर्णरूपेण कोई बात स्पष्ट नहीं की गई थी और ना ही स्पष्ट रूप से कानून और राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2012 के तहत जो स्पष्टीकरण उनसे मांगे गए थे उन्हें गलत ढंग से रखा गया था l जवाब देने मं वह असफल रहे l उन्होंने राज्य महिला आयोग की कार्यशैली पर अन्य प्रकार के अशोभनीय आरोप भी सरकार, कानून व्यवस्था, हरियाणा में महिला उत्पीड़न की स्थिति पर अवांछित सन्दर्भ में टिप्पणी की l

हरियाणा राज्य महिला आयोग उनके पुरुष अंधराष्ट्रीवादी दृष्टिकोण से अपनाए गए रवैये से बेहद निराश और आहत हुआ l आयोग ने अपनी बात को आगे रखते हुए, श्रीमान भूपेंद्र हुड्डा जी के राजनीतिक व्यक्तित्व, पृष्ठभूमि एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा जैसे सर्वोच्च पदों पर आसीन रहे ऐसे व्यक्ति को दूसरा मौका देने और अपनी बात रखने के लिए एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें आयोग ने सब तथ्यों, सन्दर्भों, टिप्पणियों, आरोपों का आक्षेप करते हुए, उनसे पुनः कानून के दायरे में सीमित रहकर अपनी बात रखने का एक और मौका, अपने दूसरे स्पष्टीकरण में देने के निर्देश दिए l

18 मार्च 2021 को राज्य महिला आयोग को श्रीमान भूपिंदर हुडा से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रुप से अपनी मुख्य बातें रखी कि –

  1. उनकी मंशा केवल गैस और पेट्रोल की बढती कीमतों पर एक संकेतात्मक विरोध करना था l उनकी मंशा विधानसभा के बाहर ना किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना थी l कथित महिला विधायक (श्रीमती शकुंतला खटक) अपने Over enthusiasm – अत्यंत उत्साहित थी, जिसके कारण उन्होंने बढ़-चढ़कर प्रोटेस्ट में भाग लिया l उन्होंने सुश्री खटक को ट्रैक्टर से हटने के लिए भी कहा l
  2. श्रीमान भूपेंद्र हुड्डा ने सभी महिला विधायकों को हरियाणा राज्य महिला आयोग में भेजे अपने दूसरे स्पष्टीकरण पत्र के माध्यम से बताया है कि – यदि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो, उसके लिए खेद प्रकट करते हैं l
  3. श्रीमान भूपेंद्र हुड्डा ने राज्य महिला आयोग से भी अपने पहले भेजे गए नोटिस के जवाब के बारे में भी खेद प्रकट किया है और कहा कि वे हरियाणा राज्य महिला आयोग का पूरा सम्मान करते हैं और पहले लिखे गए नोटिस के जबाव को किसी प्रकार अन्यथा ना लें l
  4. श्रीमान भूपेंद्र हुड्डा ने उपरोक्त मामले को सब जानते-मानते हुए दफ्तर दाखिल करने का अनुरोध किया है है l

राज्य महिला आयोग ने, आज 19 मार्च 2021 को सभी पहलुओं को देखते हुए और श्रीमान हुडा के 18 मार्च 2021 को भेजे गए पत्र को ध्यान में रखते हुए, राज्य महिला आयोग का ऐसा मानना है कि उन्होंने हरियाणा की महिलाओं को, हरियाणा की सभी महिला विधायक बहनो को और हरियाणा राज्य महिला आयोग को – यथोचित सम्मान देने का प्रयास किया है और 8 मार्च 2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए वाक्या पर अपना खेद भी प्रकट किया है l

यह मामला दफ्तर दाखिल किया जाता है l

प्रीति भारद्वाज दलाल (कार्यकारी अध्यक्ष
हरियाणा राज्य महिला आयोग पंचकूला
हरियाणा

                                 

You May Have Missed

error: Content is protected !!