किराना स्टोर की दो दुकानों में लगी आग 35-40 लाख रुपए के नुकसान की संभावना

-20 से 25 लोगों ने टैंकरों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, नहीं पाया जा सका काबू 

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल,19मार्च। वीरवार रात्रि को करीब 12 बजे स्थानीय नांगल चौधरी रोड पर स्थित भगवती ट्रेडर्स व कमल किराना स्टोर दो दुकानों में भयंकर आग लग गई। आग लगने से दुकानों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी जैसे ही मालिक को लगी उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जहां मौके पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। परंतु इस समय आग ने अपना उगर धारण अपना लिया था। मामले की जानकारी जैसे तैसे मालिक के द्वारा फायरब्रिगेड व पुलिस को दी गई। करीब आधा घंटे बाद पहुंचे फायरब्रिगेड की गाड़ी जैसे ही मौके पर पहुंची उससे पहले दोनों दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस चौकी व नांगल चौधरी थाना प्रभारी की टीम ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। परंतु उन्हें भी असफलता मिली। आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कस्बा निजामपुर के देवी लाल चौक के समीप नांगल चौधरी रोड पर भगवती ट्रेडर्स व कमल किराना स्टोर दो दुकानों में आग लग गई। जिससे दोनों दुकान मालिकों को करीब 35 से 40 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इस दौरान आग की लपेट ने पड़ोस की दो दुकानों को भी अपने लपेटे में ले लिया जहां दोनों दुकानों को एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी अभी मालिकों को भी नहीं लग पाई है। घटना की जानकारी दुकान संचालक के द्वारा फायरब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को दी गई। इससे पहले दुकान मालिक के द्वारा आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों को दी गई जहां मौके पर पहुंचे 20 से 25 लोग के द्वारा टैंकरों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास भी किया। परंतु इस दौरान आग की लपटों ने दुकान में रखे सभी सामान को अपनी लपेट में ले लिया था। जिससे दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने के उपरांत करीब आधा घंटे बाद पहुंची फायरब्रिगेड जैसे ही मौके पर पहुंची इससे पहले दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। घटना की शिकायत दुकान मालिक के द्वारा स्थानीय चौकी में दी गई। जहां स्थानीय पुलिस के द्वारा मौका मुआयना करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!