भारतीय पोस्टल पैंशनर संघ ने भेजा प्रधानमंत्री के नाम 12 सुत्रीय मांग पत्र

रमेश गोयत

पंचकूला, 19 मार्च। भारतीय मजÞदूर संघ से संबंधित भारतीय पोस्टल पैंशनर संघ ने केंद्र के आह्वान पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को चीफ पोस्टमास्टर जरनल के माध्यम से 12 सुत्रीय मांग पत्र भेजा। सभी पोस्टल पैंशनर सुबह 11 बजे अम्बाला जीपीओ के समक्ष एकत्रित हुए। जलुस की शकल में चीफ पोस्टमास्टर जरनल कार्यालय हरियाणा सर्कल, अम्बाला पहुंच कर प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र भेजा जिसमें मांग कि गई कि फ्रीज किया गया 17 प्रतिशत डीए जारी किया जाए। जनवरी 2020 से जून 2021 के मध्य रिटायर हुए पैंशनरों को 17 प्रतिशत डी ए का लाभ दिया जाए। जिला स्तर तक हस्पतालों के माध्यम से सी जी एच एस की सुविधा प्रदान की जाए।

कम्युटेशन का समय 15 वर्ष से घटा कर 12 वर्ष किया जाए। पैंशन भोगियों को आयकर से मुक्त किया जाए। पुरानी पैंशन योजना लागू की जाए। ग्रामीण डाक सेवकों को पैंशन व सीजीएचएस की सुविधा प्रदान की जाए। भारतीय पोस्टल पैंशनर संघ को उच्च अधिकारीयों द्वारा मीटिंग दी जाए आदि। धरने में मुख्य रूप से सुरेश मेहता, राम कुमार रिहल, गोपाल कृष्ण धीमान, गुरदेव सिंह, तरसेम राना, सुरिन्दर शर्मा, कशमीरी लाल, चन्द्र प्रकाश, बी आर धीमान, धर्म पाल व कृष्ण कुमार गुप्ता आदि शामिल हुए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!