भिवानी/मुकेश वत्स भारतीय किसान यूनियन की तोशाम इकाई से दूसरी बार सरकंडों की ट्रालियों में एक हार के लगभग पूले भर कर किसान दिल्ली बार्डर पर तीनों काले कानूनों केखिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को गर्मी से बचाने के लिए स्थाई झोपडिय़ां बनाने पहुंचे। यह जानकारी देते हुए यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नेबताया कि तोशाम ब्लॉक प्रभारी राजेश पंघाल व युवा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पंघाल बार्डर पर किसानों की तन-मन-धन से सेवा में लगे हुए हैं। पिछले हफ्ते भी सरकंडों की झोपड़ी किसानों के लिए बनवाकर आए थे। वे इस बार भी सरकंडों की झोपड् बनाने वाले मिस्त्री को अपने साथ लेकर पंजाब व हरियाणा के किसानों की झोपड़ी बनवा कर देंगे। इससे दोदिन पहले भाकीयू नीमड़ीवाली से भी किसानों ने राहत सामग्री भेजी थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली बार्डर पर तीनों काले कानूनों केखिलाफ लड़ाई लड़ रहे किसानों के लिए दुध, पानी व सरकंडो की ज्यादा जरूरत है। जिसकी व्यवस्था स्वयं किसान अपने बलभुते पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा तब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती। Post navigation बेटी के हत्यारों की गिरफ्तार के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र खेल विश्वविद्यालय गठन की मांग को लेकर युवा कल्याण संगठन ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन