भिवानी/मुकेश वत्स लघु सचिवालय के बाहर 274 दिन से चल रहा बर्खास्त शरीरिक शिक्षकों के धरने पर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों में गठबंधन सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त।है। यह बात बर्खास्त शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कही। उन्होंने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती बोर्ड ने जो गलती की उस गलती की सजा 1983 पीटीआईयों को बर्खास्त करके दी गई। धरने को संबोधित करते हुए सर्वकर्मचारी संघ के जिला प्रधान मा. सुखदर्शन सरोहा, राज्य शिक्षक संघ के पूर्व प्रधान राजेश ढांडा, सर्वकर्मचारी संघ के महेन्द्र सिंह श्योराण, जरनेल सिंह पीटीआई ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने 1983 पीटीआई शिक्षकों को बर्खास्त कर बहुत ही गलत कार्य किया है। सभी कर्मचारी संगठन व सामाजिक संगठन इस घिनौने कार्य का पूरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार भी यह नहीं सोचा की 10 वर्षों से जो कर्मचारी अपनी अच्छी तरह से नौकरी कर रहे थे एक दिन उन पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ेगा। पूरे हरियाणा राज्य के सामाजिक संगठन, कर्मचारी संगठनों, पंचायतें व सर्वखाप पंचायतों में बर्खास्त पीटीआईयों को निर्दोश मानते हुए उनका पूरा समर्थन किया। सभी संगठनों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि निर्दोष पीटीआई शिक्षकों को सरकार जल्द से जल्द बहाल करे ताकि इनके परिवारों का भविष्य उज्जवल हो सके। आज के क्रमिक अनश्र पर मीनू रानी, प्रवीन कुमारी, उदयभान, राजेश कुमार पीटीआई मालाऐं पहनकर बैठे। Post navigation भू माफिया व प्लाट कब्जाधारियों को जेल में डाले सरकार: करन पूनिया छोटी कांशी भिवानी के 12 दरवाजें हो महापुरुषों के नाम: विधायक सर्राफ