भिवानी/मुकेश वत्स इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश प्रधान डाक्टर करन पूनिया ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर भूमि, प्लाट व मकान कब्जाधारियों पर नकेल डाल कर सलाखों के पीछे भेजने की अपील की है। भू माफिया व कब्जाधारियों की गैंग सुनियोजित तरीके से भोले भाले व गरीब लोगों को फांस कर उनका शिकार करती है। पोल खुलने पर यह गैंग लोगों को जान माल की धमकी देती है। इससे लोग डर कर आत्महत्या करने तक का कदम उठा लेते हैं, जिससे उनका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। यह अत्यंत चिंताजनक विषय है, जिसका प्रशासन द्वारा तुरन्त कठोर संज्ञान लिया जाना अति आवश्यक है। भय मुक्त सामाजिक जीवन व सुशासन प्रदान करना सरकार का दायित्व है। भिवानी काशी नगरी से विख्यात है इसमें असामाजिक तत्त्वों का पनपना समाज के लिए एक कलंक है । मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व पुलिस महानिदेशक त्वरित, सजग व निष्पक्ष कार्यवाही के लिए जनता में आदर सहित जाने जाते हैं और उनसे त्वरित कार्यवाही की आशा की जाती है। भय मुक्त समाज का होना आवश्यक है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट सत्यजीत पिलानिया , लायंस क्लब सुरभि के वित्त सचिव लायन उमेद पुनिया, नटराज कला मंच के सचिव नरेंद्र अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल के प्रोफेसर कृष्ण कुमार यादव, परफेक्ट हेल्थ क्लब के डाक्टर बनी सिंह ने भी सरकार से तुरन्त कार्यवाही की अपील की है। Post navigation सरकार जनविरोधी नीतियों को वापिस नहीं लेती तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे बैंक कर्मचारी: कंवर सिंह पीटीआई के धरने को अनेक सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन