भिवानी/धामु

भारतीय स्टेट बैंक के सामने युएफबीयू के आह्वान पर सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियोंने दूसरे दिन भी अपनी मांगों के समर्थन में संपूर्ण हड़ताल करके धरना दिया और प्रदर्शन करते हुए सरकार की विनाशकारी नई आर्थिक नीतियों, बैंकों के निजिकरण, रेलवे निजिकरण, एलआईसी के निजिकरण, जर्नल इंस्योरेंश के निजिकरण के विरोध में सरकार के विरूद्ध रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की। धरने को कर्मचारी यूनियन के प्रधान पीएनबी से कृष्ण कुमार, यूको बैंक से सेवानिवृत चिरंजीलाल सांवरिया, यूको बैंक एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान कंवर सिंह जांगड़ा एवं जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीतियों के बारे में, बैंक बीमा, रेलवे आदि के निजिकरण के बाद आम आदमी पर पडऩे वाले दुषप्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार इन जनविरोधी नीतियों को तुरंत प्रभाव से वापिस ले अन्यथा बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी युनाईटेड फॉर्म आफ बैंक यूनियन के आहवान आमजन के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मंगलवार को धरने की अध्यक्षता पीएनबी बैंक से प्रधान कृष्ण कुमार ने की तथा संचालन चिरंजी लाल सांवरिया ने किया। धरने में पीएनबी बैंक से प्रदीप कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से कृष्ण कुमार, आईओबी से रोहित, एसबीआई से अनिल कुमार, रामेहर, दीपक, पुनित व योगेश समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!