अंतरराष्ट्रीय स्तर की हाकी खिलाडी पूनम मलिक शादी के बंधन में बंधी, पूनम मलिक हरियाणा की हाकी टीम की 7 बार कैप्टन रह चुकी 

हांसी । मनमोहन शर्मा  

पास के उमरा की रहने वाली विदेशो व भारत का हाकी खेल में नाम रोशन करवाली अंतराष्ट्रीय स्तर की हांकी खिलाडी पूनम मलिक शादी के बंधन में बंध गई है ।

 उसका विवाह गांव उमरा  में धूमधाम से किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने हांकी खिलाडियों व कोचों ने समारोह में भाग लिया।

 उल्लेखनीय है कि  हरियाणी के हिसार की छोरी पूनम मलिक हरियाणा हाकी टीम ने 7 बार कैप्टन रह चुकी है। हांकी में  नैशनल स्तर रर टीम के लिए 12 साल तक खेल चुकी है वर्तमान में भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। पूनम के पिता खेती का काम करते है। पूनम 1 बार ओंलपिक खेल,  2 बार ऐशियन वल्र्ड कप में हिस्ला ले चुकी है। हांकी 200 अतंरराष्ट्रीय राष्ट्रीय जिला स्तरीय प्रतितियोगिता में हिस्सा ले चुकी है। बडी प्रतियोगिताओं 45 हाकी के गोल दाग चुकी है।

पूनम का विवाह इस्पेक्टर सुनील ख्यालिया से हुआ है जो की आईएसएफ में कार्यरत है पूनम खुद आज कल इनकम टैक्स डिपामैंट में कार्यरत है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की हाकी खिलाडी पूनम मलिक ने कहा कि पूनम ने कहा कि मेरे माता पिता ने खेल में काफी स्पोट किया है परिजनों ने कोचों ने खेलों में काफी हेल्प की। पूनम ने बताया कि वह  15 सालों से हाकी खेल रही है अब उसकी शादी के बाद जिम्मेवारिया बढेगी परंतु वह खेल को जारी रखेगी।

error: Content is protected !!