40 साल के राजनैतिक इतिहास में निर्विवाद नेता रहे है डॉ अजय सिंह चौटाला – रमेश गोदारा हांसी , 13 मार्च। मनमोहन शर्मा जननायक जनता पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय संरक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन शनिवार को जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इन अवसर पर जेजेपी जिला कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर राज्य मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की । इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने डॉ अजय सिंह चौटाला के दीर्घायु होने की मंगल कामना करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी अपनी खुशी जाहिर की और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया। इससे पूर्व राज्यमंत्री अनूप धानक, जेजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कैमरी बाल आश्रम व मोक्ष आश्रम जाकर बच्चों व बुजुर्गो को फल वितरित किये। इस अवसर पर कैमरी आश्रम के संचालक स्वामी राजदास ने डॉ अजय सिंह चौटाला की दीर्घायु की कामना की। राज्य मंत्री अनूप धानक ने बाल आश्रम के विकास के लिये अपने मंत्री कोटे से सवा लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की। राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि डॉ अजय सिंह चौटाला ने अपने राजनैतिक जीवन मे समाज के हर वर्ग से जुड़े रहकर उनके उत्थान के लिये प्रयासरत रहे है जो आज भी निरन्तर जारी है। डॉ अजय सिंह चौटाला को जमीन से जुड़ा हुआ नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि वे जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते आ रहे है यही वजह है कि प्रदेश का युवा वर्ग उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानता है। जेजेपी जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने डॉ अजय सिंह चौटाला को एक निर्विवाद राजनेता बताते हुए कहा कि उन्हें कोई भी व्यक्ति चाहे वह पार्टी से जुड़ा हो या न हो निर्भय होकर बिना संकोच के अपनी बात कह सकता है। इसी कारण प्रदेश के लोगो मे उनकी अलग पहचान है। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दलबीर धीरणवास, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा शीला भ्याण, प्रदेश प्रवक्ता व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, हल्का अध्यक्ष कैप्टेन छाजू राम, सत्यवान बिछपडी, ओमप्रकाश खरबला, भरत सिंह बैनीवाल, बागबीर बैनीवाल, छोटू राम प्रधान, कर्ण सिंह दैपल, जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष अमित बूरा, राहुल मक्कड़ महाबीर खरब, तरुण गोयल, प्रभु दयाल जाखड़, मोहित अरोड़ा, राजेन्द्र चुटानी, अजमेर ढांडा, सिल्क पूनिया, एडवोकेट राम लाल बिमल, जयपाल बांडा हेडी, गुलाब सिंह खेदड़, श्रवण बागड़ी, मुकेश डुलगच, इंद्र फौजी, एडवोकेट सहदेव यादव, अजय मलिक, सुनील बूरा, सतपाल पालू, कृष्ण गंगवा, गौरव सैनी, रविंद्र सैनी, अज्जू घनघस, कुलबीर ढिल्लू, जयभगवान गुजर, आशीष कुंडू, सतपाल पानू, रवि आहूजा, सुनील रावत, योगेश गौतम, अनूप धनखड़, राजेश जाखड़ सरपंच, सतबीर कस्वां, कृष्णा खरब, निर्मला कुंडू, जितेंद्र शेयोराण, दर्शना लाठर सहित काफी संख्या में जेजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे Post navigation खेल मंत्री संदीप सिंह ने आश्वासन दिया हांसी में मल्टीपर्पस खेल गाऊड़ बनाया जाएगा 7 बार कैप्टन रह चुकी हाकी खिलाडी पूनम मलिक शादी के बंधन में बंधी