राहगिरो से हथियार के बल पर गाड़ी लूटने का षडयंत्र रचने की घटना मे संलिप्त बदमाशों को सोनीपत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों एंव लूटी गई कार सहित किया गिरफतार, दर्जन भर हरियाणा व राजस्थान में लूट, डकैती, गिरोह बन्दी एंव हत्या प्रयास की घटनाओं का किया खुलासा,

चंडीगढ़ -11 मार्च- पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना की पुलिस ने हथियार के बल पर राहगिरो से गाड़ी लूटने का षडयंत्र रचने की घटना में संलिप्त बदमाशों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों एंव लूटी गई गाड़ी सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मन्जीत पुत्र कृष्णलाल निवासी गुढा जिला झज्जर, अंकित पुत्र नरेन्द्र निवासी कान्ही व अरूण उर्फ मांडवा पुत्र जसबीर निवासी खिडवाली जिला रोहतक के रहने वाले है।

सहायक पुलिस अधीक्षक गोहाना श्रीमती निकिता खटटर ने पत्रकारों एंव मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रपाल अपनी पुलिस टीम जिसमें उ0नि0 सुखबीर सिंह, स0उ0नि0 राजबीर सिंह के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में ड्रैन न0-8 रोहतक रोड माहरा की सीमा में मौजूद थे कि इन्हे अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि कुछ बदमाश अवैध हथियारों एंव सिलेरियों गाड़ी सहित राहगिरो से गाड़ी लूटने का षडयंत्र रच रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त बदमाशों को धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान मन्जीत पुत्र कृष्णलाल निवासी गुढा जिला झज्जर, अंकित पुत्र नरेन्द्र निवासी कान्ही व अरूण उर्फ मांडवा पुत्र जसबीर निवासी खिडवाली जिला रोहतक के रूप में दी। तलाशी लेने पर इनके कब्जा से तीन अवैध देशी पिस्तौल व 29 जिन्दा कारतूस मिले। इस घटना का शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड सहिताओं की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।

अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया किः-

  1. दिनांक 07 दिसम्बर 2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर देवीपुरा शहर गोहाना से हथियार के बल पर स्वीफट कार लूटने की घटना को अन्जाम दिया था।
  2. अपने साथियों के साथ मिलकर दादरी अनाज मण्डी के नजदीक शराब के ठेके से हथियार के बल पर 23/24 हजार रूपये लूटने की घटना को अन्जाम दिया था।
  3. दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर गुढा बाईपास झज्जर के नजदीक हुंडई कार में लिफट लेकर गांव छारा के नजदीक हथियार के बल छिनकर ले गये थे।
  4. दिसम्बर में अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर गुरूग्राम के पास मानेसर हाईवे से वर्ना कार लूटने की घटना को अन्जाम दिया था।
  5. 16 जनवरी 2021 अपने साथियों के साथ मिलकर स्वीफट कार में लिफट लेकर हथियार के बल पर गांव जोन्धी के नजदीक कार लूटनेे की घटना को अन्जाम दिया था।
  6. 04 फरवरी 2021 को अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर सांपला के पास बहादुरगढ बाईपास से टियागो कार लूटने की घटना को अन्जाम दिया था।
  7. 08 फरवरी 2021 अपने साथियों के साथ मिलकर गांव बहरोड़ जिला झज्जर के खेतो में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना को अन्जाम दिया था।
  8. फरवरी 2021 को अपने साथियों के साथ मिलकर गांव निंदाना जिला रोहतक के खेतो में से हथियार के बल पर मोटरसाईकिल हिरो होण्डा सुपर स्पलैण्डर लूटने की घटना को अन्जाम दिया था।
  9. अपने साथियों के साथ मिलकर सिलेरियों गाड़ी का फरूखनगर से किराये पर लेकर गांव खिडवाली के पास जसिया से हथियार के बल पर कार लूटने की घटना को अन्जाम दिया था।
  10. 06 जनवरी 2021 को अपने साथियों के साथ मिलकर ईश्वर निवासी पाली के साथियों के साथ गैंगवार में गोली मारने की घटना की घटना को अन्जाम दिया था।
  11. अक्तूबर 2020 में अपने साथियों के साथ मिलकर महाराजा होटल के पास अमन निवासी खेड़ी खुमार की हत्या करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।
error: Content is protected !!