हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ वर्ष 2019 में आरोपी कृष्ण दादुपुर पर 5 लाख रुपए व आरोपी सन्नी उर्फ मास पर 2 लाख रुपए का ईनाम किया गया था घोषित, आरोपीयान बबली अंजंथली व पिंटू दादूपुर की हत्याकाण्ड के है मुख्य आरोपी,

चंडीगढ़ -11 मार्च 2021 -जिला पुलिस करनाल की सीआईए-01 शाखा करनाल द्वारा हत्या, लूट व स्नैंचिग जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले दो मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए-01 इंचार्ज निरीक्षक श्री दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुये टीम द्वारा साईबर सैल करनाल के सहयोग से विश्वसनीय सूचना पर आरोपियों 1. कृष्ण उर्फ काला उर्फ मास्टर उर्फ उस्ताद पुत्र प्रेमसिह वासी गांव दादूपुर रोडान थाना सदर करनाल 2. सन्नी उर्फ मास उर्फ मनीश पुत्र सोमनाथ वासी म0न0.45, वार्ड न0. 15 निवारसी बाजार मौहल्ला नजदीक निटू की चक्की लाडवा थाना लाडवा जिला कुरूक्षेत्र को एस.ए.एस. नगर मोहाली पंजाब से काबू किया गया। आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल, करीब 200 जिंदा रौंद, एक गाडी क्रेटा, 08 लाख रूप्ये नगद, चार मोबाईल फोन, इंटरनेट डोंगल व अन्य सामान बरामद किया गया। बरामद क्रेटा गाडी भी आरोपी द्वारा थाना चीका कैथल के एरिया से छीनी गई थी।

आरोपियों के खिलाफ जिला करनाल, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल व झज्जर में हत्या, लूट, स्नैचिंग के करीब दो दर्जन मामले दर्ज रजिस्टर हैं। जिनमें करनाल के निम्न मामले दर्ज रजिस्टर हैं-

  1. मुकदमा नम्बर 19 दिनांक 17.01.2019 धारा 302,392,120बी आईपीसी व शस्त्र अधिनियम थाना तरावडी के मामले में आरोपियों कृष्ण, सन्नी उर्फ मास, जबरा व दिलबाग उर्फ सोनू खेरकी ने गांव दादूपुर के विकाश उर्फ पिंटू की हत्या की थी। आरोपी जबरा की मुठभेड में मृत्यू हो चुकी है। व आरोपी दिलबाग मामले में गिरफतार हो चुका है।
  2. मुकदमा नम्बर 352 दिनांक 29.07.2018 धारा 302,307,148,149,323,506,120बी,379 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम थाना बुटाना के मामले में आरोपियों कृष्ण, सन्नी उर्फ मास, जबरा व दिलबाग उर्फ सोनू खेरकी ने गांव अंजनथली के सरपंच बबली की हत्या की थी। जिसमें आरोपी दिलबाग भी गिरफतार हो चुका है। और आरोपी जबरा की मुठभेड में मृत्यु हो चुकी है।
  3. मुकदमा नम्बर 20 दिनांक 18.01.2019 धारा 379बी आईपीसी व शस्त्र अधिनियम थाना तरावडी के मामले में आरोपियों द्वारा पिस्तौल प्वाईंट पर पुलिस कर्मचारियों से वॉकी-टॉकी सेट छीन कर फरार हो गये थे। जिसमें आरोपी दिलबाग भी गिरफतार हो चुका है। और आरोपी जबरा की मुठभेड में मृत्यू हो चुकी है।
  4. मुकदमा नम्बर 20 दिनांक 17.01.2019 धारा 379बी आईपीसी व शस्त्र अधिनियम थाना तरावडी के मामले में आरोपियों द्वारा पिस्तोल के बल पर जीटी रोड करनाल से एक्टिवा छीनी गई थी। जिसमें आरोपी दिलबाग भी गिरफतार हो चुका है। और आरोपी जबरा की मुठभेड में मृत्यू हो चुकी है। अकेले आरोपी कृष्ण के खिलाफ जिला करनाल में दर्ज मामले-
  5. मुकदमा नम्बर 267 दिनांक 01.08.2016 धारा 307,34,120बी आईपीसी व शस्त्र अधिनियम थाना बुटाना।
  6. मुकदमा 187 दिनांक 22.06.2011 धारा 148,149,323,506,307 आईपीसी थाना बुटाना।
  7. मुकदमा नम्बर 42 दिनांक 11.02.2011 धारा 323,325,34 आईपीसी थाना बुटाना।
  8. मुकदमा नम्बर 156 दिनांक 17.07.2013 धारा 148,149,323,506,307 आईपीसी थाना तरावडी।
  9. मुकदमा नम्बर 248 दिनांक 04.12.2013 धारा 398,401 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम थाना तरावडी।
  10. मुकदमा नम्बर 283 दिनांक 19.07.2013 धारा 148,149,323,324,26,307 आईपीसी थाना बुटाना।
  11. मुकदमा नम्बर 343 दिनांक 04.09.2012 धारा 323,324,326,506,34 आईपीसी थाना इंद्री।
  12. मुकदमा नम्बर 492 दिनंाक 19.12.2013 धारा 174ए आईपीसी थाना इंद्री जिला करनाल। इनके अलावा आरोपियों द्वारा और भी वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कृष्ण वासी दादूपुर अपनी गैंग का मुखिया है और आरोपी कृष्ण अपनी अगली वारदात में मृतक बबली वासी गांव अंजनथली के भाई नरेश कुमार जो अभी जेल में है व बबली के दामाद रोमिल को मारने का प्लान बनाया हुआ था। आरोपियों द्वारा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में लूट, हत्या व स्नैचिंग की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया गया था। इनके अलावा भी आरोपियों से कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपियो को आज अदालत में पेश किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी।
error: Content is protected !!