विपक्ष के नेता मजबूती से नहीं लड़े और किसानों का पक्ष रखने में पूरी तरह से विफल रहे: अभय चौटालामुख्यमंत्री का अविश्वास प्रस्ताव पर दिया गया जवाब बेहद अहंकारी था: अभयइनेलो द्वारा 50 बैड की सुविधा वाला अस्पताल की व्यवस्था टिकरी बॉर्डर पर की जाएगीडेंटल, ईएनटी, एमडी और सर्जरी की सारी सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी: अभयजब तक नशाखोरी पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा, यह अपराध नहीं रुकेंगे: अभयशहीद हुए किसानों को सदन में सरकार द्वारा श्रद्धांजलि न दिए जाने पर जताई कड़ी आपत्ति चंडीगढ़, 11 मार्च: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने वीरवार को यहां पे्रसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, जेजेपी और निर्दलीय विधायकों को सदन में किसानों पर बोलते हुए देखा, सभी सिर्फ दिखावे के रूप में किसानों की चिंता करते दिखे।सदन में किसानों के लिए विपक्ष के नेता मजबूती से नहीं लड़े और किसानों का पक्ष रखने में पूरी तरह से विफल रहे। विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा सदन में 22 मिनट बोले जिसमें सिर्फ 8 मिनट ही किसानों की बात की। हुड्डा सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बजाय अगर अपने सभी विधायकों सहित इस्तीफा दे देते तो शाम तक सरकार गिर जाती और सारे देश के अंदर बीजेपी के खिलाफ एक बहुत बड़ी बगावत हो जाती जिससे किसानों को बहुत बड़ी ताकत मिलती और केंद्र को तीनों काले कृषि कानून वापिस लेने पड़ते लेकिन विपक्ष बेहद कमजोर रहा। इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का अविश्वास प्रस्ताव पर दिया गया जवाब बेहद अहंकारी था। मुख्यमंत्री ने बार्डर पर बैठे किसानों के हक में बोलने की बजाय उन्हें धमकाने का काम किया। एक तरफ तो मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि कृषि कानून का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, वहीं दूसरी तरफ कह रहे हैं कि कृषि कानून ज्यों के त्यों रहेंगे इसका मतलब मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों पर एमएसपी जारी रहेगी लेकिन फिर कह रहे हैं कि एमएसपी नहीं होनी चाहिए, ये उनका दोगलापन दिखाता है। आज देश के अन्नदाता को आंदोलन पर बैठे हुए तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं अब मुख्यमंत्री को अपना अहंकार छोड़ प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए ताकि किसान अपने घरों को जा सकें। मुख्यमंत्री द्वारा सब्जियों पर एमएसपी देने की बात कहने पर इनेलो नेता ने कहा कि सदन में विपक्ष की नेता किरण चौधरी के हलके में टमाटर की खेती होती है और लॉकडाउन के दौरान टमाटर की कीमत 450 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका जिससे उस फसल की लागत भी पूरी नहीं हुई, लेकिन किरण चौधरी ने एक शब्द भी उनके बारे में नहीं कहा। इनेलो नेता ने कहा कि धरने पर बैठे किसानों के साथ पांच वर्ष के बच्चों से लेकर 85 वर्ष के बुजुर्ग और महिलाएं लाखों की संख्या में आंदोलनरत हैं। सरकार द्वारा उनके लिए न तो बिजली-पानी और न ही चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसे देखते हुए हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि आने वाले एक हफ्ते के अंदर 50 बैड की सुविधा वाला अस्पताल की व्यवस्था टिकरी बॉर्डर पर की जाएगी जिसमें डेंटल, ईएनटी और एमडी की सारी सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को सर्जरी की आवश्यकता पड़ी तो एम्बूलेंस द्वारा सिरसा स्थित अस्पताल में लाकर सर्जरी की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। उप-मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा कि उनका भाजपा के साथ नैचुरल अलायंस है, पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि उन्हें शायद पता नहीं है कि भाजपा हमेशा हमारे सहारे सत्ता में आती थी न कि भाजपा के सहारे हम आते थे। उन्होंने कहा कि चौधरी देवी लाल यह बात खुलकर कहते थे कि अपना वोट कहीं भी डाल देना लेकिन इन निक्कर वालों को मत डालना, नहीं तो ये तुम्हें खा जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया न होता तो भाजपा अब तक सभी आंदोलन खत्म कर चुकी होती। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला दिवस पर भावुक होकर कह रहे थे कि महिलाओं द्वारा रस्से से ट्रैक्टर खिंचना देखकर उन्हें बहुत तकलीफ हुई लेकिन प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार उन्हें दिखाई नहीं देते। उन्होंने कहा कि जब वो सदन के मेंबर थे तो कानून व्यवस्था पर अपनी बात पुरजोर ढंग से उठाते थे। नशाखोरी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक नशाखोरी पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा, यह अपराध नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशा रोकने के लिए एक अलग से डिपार्टमेंट बनाया गया है जिसमें 380 लोगों की ड्यूटी तय की गई है जिसका मुखिया प्रदेश का एक एडीजीपी (आईपीएस) अधिकारी को बनाया गया लेकिन अभी तक पूरा स्टाफ तक नहीं दिया गया। जब तक स्टाफ पूरा नहीं होगा तो उस एजेंसी का क्या फायदा? उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल लोग ही नशे का व्यापार कर रहे हैं। बढ़ती हुई महंगाई पर इनेलो नेता ने कहा कि आज हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोल-डीजल का भाव हमारे देश से कहीं ज्यादा कम है। उन्होंने आंकड़ा देते हुए कहा कि भारत में पेट्रोल और डीजल पर जो टैक्स लगाया जाता है वो पूरे विश्व में सबसे अधिक है। आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को सदन में सरकार द्वारा श्रद्धांजलि न दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा की छोटी मानसिकता दिखाता है। इसका मतलब भाजपा के लोग किसानों के प्रति नफरत से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो सदन में होते तो हर हालत में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दिलवाते। Post navigation हरियाणा पुलिस के प्रयासों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान बदमाशों को सोनीपत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों एंव लूटी गई कार सहित किया गिरफतार