हथियार के बल पर लूट की घटना मे संलिप्त बदमाशों को किया गिरफतार

सोनीपत दिनांक 10.03.2021 – हथियार के बल पर लूट की घटना मे संलिप्त बदमाशों को सोनीपत पुलिस ने लूटी गई कार सहित किया गिरफतार, तीन और लूट की घटनाओं का किया खुलासा, मामले की गहनता से विवेचना जारी

पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त बदमाशों को लूटी गई कार सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुनिल उर्फ छोटा पुत्र धर्मबीर निवासी आहुलाना, सतीश उर्फ फौजी पुत्र रमेश निवासी सिकन्दरपुर माजरा हाल उतमनगर गोहाना, विनय पुत्र बलजीत निवासी ककरोई व साहिल उर्फ गजनी पुत्र राजपाल निवासी बरोदा जिला सोनीपत के रहने वाले है।

उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत डाॅ0 रविन्द्र कुमार ने पत्रकारों एंव मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुयेइ बताया कि गत 27 फरवरी को गोविन्द पुत्र बलराज निवासी सलारपुर माजरा ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मै व मेरा साथी अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी राठधाना अपनी कार में जा रहे थे। रास्ते में बहालगढ रोड़ फिम्स हस्पताल के नजदीक चार नामपता नामालूम युवकों ने हथियार के बल पर हमारे साथ मारपीट कर हमारी कार एस0एक्स0 4 डी0एल0 8सी0आर0-1978, दस्तावेज व पांच हजार रूपये की नकदी छिनकर ले गये है। इस घटना का उक्त गोविन्द के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धराओ के अन्र्तगत थाना सदर सोनीपत मंे अभियोग दर्ज किया गया।

अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि बाद में अनुसंधान का कार्य सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत को सौपा गया। सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार स0उ0नि0 मनदीप, मुख्य सिपाही राजेश, आशीष, सिपाही सचिन, प्रवीन व पवन ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों सुनिल उर्फ छोटा पुत्र धर्मबीर निवासी आहुलाना, सतीश उर्फ फौजी पुत्र रमेश निवासी सिकन्दरपुर माजरा हाल उतमनगर गोहाना, विनय पुत्र बलजीत निवासी ककरोई व साहिल उर्फ गजनी पुत्र राजपाल निवासी बरोदा को आज रोहट से गढी बिन्दरौली की सीमा से लूटी गई कार सहित गिरफतार कर लिया है।

गिरफतार आरोपियों से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि 1. दिनांक 23 फरवरी को हथियार के बल पर मुरथल फलाईओवर के नीचे से एक होन्डा सिटी कार लूटने की घटना को अन्जाम दिया था। 2. उसी दिन समालखा के नजदीक पैट्रोल पम्प से 3500 रूपये का तेल डलवाकर भाग गये थे। 3. दिनांक 28 फरवरी 2021 को हथियार के बल पर झज्जर चुंगी रोहतक की सीमा से आटो व नकदी लूटने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को कल न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!