रमेश गोयत पंचकूला,9 मार्च। हरियाणा महिला कांग्रेस ने मंगलवार को गांव रामगढ़ में पैट्रो पद्धाथों की कीमतों में दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि को लेकर एक प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेसियों ने प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्याज के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महंगाई की मार से त्रसद लोगों खासकर गृहणियों को इस बढ़ती कीमतों से तुरंत राहत देने की मांग की। महिलाओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे गांव की गलियों का चक्क लगाया और लोगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की आमजन की समस्याअें के प्रति उदासानीता के बारे में जागरुक कियाइस अवसर पर सुधा भारद्वाज ने ब्लॉक अध्यक्ष रितु कसाना के साथ मिलकर कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा और प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी बातें कर देश की जनता को महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से राहत देने की बात किया करते थे,मगर सत्ता में आने के करीब साढ़े दह साल बाद देश व प्रदेश की जनता इन तीनों ही मामलों में काफी प्रताडि़त हो रही है। लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार से राहत मिलना तो दूर उल्टे और ज्यादा परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन पैट्रोल,डीजला और रसोई गैस के दाम बढ़ा दिये जाते हैं। जिसका सीधा असर अन्य चीजों पर भी पड़ता है और महंगाई दिन प्रतिदिन और और बढ़ती जा रही है। गरीब लोगों को दो वक्त का खाना भी मुश्किल हेाता जा रहा है। सरकार राहत देने की बजाये लोगों की गरीब का तमाशा देख रही है। महिला दिवस पर महिलाओं की बात करने वाली इस सरकार को कम से कम उसकी रसोई के बिगड़ते बजट का ही ध्यान करते हुए राहत देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई की मार के साथ साथ बेरोजगारी से भी युवा वर्ग परेशान हो रहा है। मगर यह पार्टी और इसकी केंद्र की सरकार जहां जहां विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, वहां वहां युवाओं को लाखों नौकरियों देने के अपने पुराने जुमले सुनाने रहते हैं। इस प्रदर्शन में संजीव भारद्वाज, रणदीप राणा, पवन, प्रियंका, गुरपाल सिंह ,शुभाष, गुरदेव सैनी, सरदारा, असगर, मदन, संतोष शर्मा, संदीप सोही आदि मौजूद रहे । Post navigation यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस ने बैंकों के निजीकरण का विरोध किसानों का समर्थक होने का ढोंग करने वालों का चेहरा आज हुआ बेनकाब: आम आदमी पार्टी