गांव सिवाड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय में बेटियों के सम्मान में शुरू की अनूठी पहल

भिवानी/मुकेश वत्स

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गांव सिवाड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय में बेटियों के मान-सम्मान में एक नई शुरूआत की गई। इसी कड़ी में आज सोमवार को मुख्याध्यापक जगदीश चंद्र जांगड़ा द्वारा नवमी कक्षा की छात्रा शिवानी को पगड़ी पहनाकर व बैज लगाकर एक दिन के लिए स्कूल की मुख्याध्यापिका बनाया गया। शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि छात्रा शिवानी स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्रा है। शिवानी चाहे सांस्कृतिक गतिविधियां, पढ़ाई, खेलों व अनुशासन सहित विभिन्न में अव्वल रहती है। शिवानी ने हालही में जिला स्तर पर आयोजित हुई मौलिक अधिकार प्रतियोगिता में भी जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। भिवानी प्रशासन ने घर के बाहर बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाकर एक सकारात्मक सोच का संदेश दिया हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे लिंग जांच व कन्या भ्रूण हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।

नवमी कक्षा की छात्रा शिवानी ने मुख्याध्यापिका के पद पर कार्य करते हुए सबसे पहले विद्यालय की साफ-सफाई पर फोकस किया। प्रत्येक कक्षा में जाकर विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, कड़ी मेहनत, लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर छात्रा शिवानी ने संदेश दिया कि जिला प्रशासन ने महिला सप्ताह 2021 मनाकर एक अच्छी शुरूआत की है। महिला सप्ताह पांच दिन का न होकर 365 दिन का होना चाहिए। स्कूल में विद्यार्थियों को बिना थके-बिना रूके पढ़ाई करते रहना चाहिए, जिससे सफलता आपके कदम चूमेंगी।

error: Content is protected !!