भिवानी/मुकेश वत्स    

एक तरफ तो भाजपा सरकार जीरो टोलरेंस का नारा देकर भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती है, वही दूसरी तरफ भाजपा सरकार के अधिकारी ही उनके इस नारे पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। यह बात भिवानी निवासी कृष्ण कुमार दरियापुर ने कृषि अधिकारी के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अधिकारी कृषि विभाग में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी भिवानी के पद पर कार्यरत्त हैं। उन्होंने आरोप कि वह पहले सिरसा व फतेहाबाद जिला में कार्यरत्त थे, जहां पर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। अब भिवानी में भी वे अपने पद का दुरूपयोग करते हुए भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने जोहड़ खुदाई, पाईप लाईन दबवाने, फव्वारा सैट में दिए जाने वाले अनुदान में भ्रष्टाचार कर किसानों को लूटने का काम किया हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वे पहले भी इस अधिकारी के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत दे चुके है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च स्तर के अधिकारी इस मामले को दबाना चाहते है तथा भ्रष्टाचार अधिकारी को बचाना चाहते है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच भिवानी एडीसी ने की थी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट महानिदेशक पंचकूला को भेज दी गई, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं गई। उन्होंने महानिदेश से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

error: Content is protected !!