रक्तदान शिविर 13 को, 60 किलो का कटेगा केक

डा. अजय चौटाला के 60वें जन्मदिन पर 13 मार्च को प्रात: 9 बजे सिटी मैरिज पैलेस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। हर वर्ष की भांति इस बार भी निजामपुर रोड स्थित सिटी मैरिज पैलेस में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला  के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनेक युवा भाग लेंगे। इस मौके पर 60 किलोग्राम का केक भी काटा जाएगा। यह बात जजपा नेता सिकंदर गहली ने सिंघाना रोड स्थित निजी होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही।

सिकंदर गहली ने बताया कि डा. अजय चौटाला के 60वें जन्मदिन पर 13 मार्च को प्रात: 9 बजे सिटी मैरिज पैलेस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह लगातार 14वां रक्तदान शिविर होगा। इस रक्तदान शिविर में नारनौल व रेवाड़ी के चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी, जिनकी देखरेख में रक्तदान किया जाएगा। सिकंदर गहली ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एकबार रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे किसी घायल व उपचाराधीन व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले साल किए गए रक्तदान शिविर में 201 तथा उससे पिछले साल यानि 2019 में 242 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया था।

सिकंदर गहली ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राजदीप फौगाट होंगे, जबकि अध्यक्षता जजपा जिला प्रधान मंजू चौधरी करेंगे। इस मौके पर कंवर सिंह कलवाड़ी, पूर्व विधायक चौ. मूलाराम, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, कमलेश सैनी व डीएन यादव आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस मौके पर जाट सभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, तेजप्रकाश यादव एडवोकेट, जोगेंद्र सिंह बडेसरा, बिल्लू बापड़ोली, धर्मबीर यादव, राजबीर बडेसरा, अनिल पहलवान, दीपक यादव, वीरेंद्र घाटासेर, सुरेंद्र सेठी, कृष्ण यादव, नवीन राव, विकास बडेसरा, संजय यादव व महेंद्र सैनी आदि मौजूद थे।

You May Have Missed