समाज में महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए समाज की सोच को बदलना होगा : मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अंजू कुमारी

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल, 8 मार्च। शिक्षा विभाग के सौजन्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह श्योराण के मार्गदर्शन में स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर एक दिन के लिए बनी मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अंजू कुमारी तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर परिषद चेयर पर्सन भारती सैनी मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य निहाल सिंह ने की।

 मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ने कहा कि समाज में स्त्री की भूमिका सदा से ही महत्वपूर्ण रही है। समाज में महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए समाज की सोच को बदलना होगा। उन्होंंने छात्राओं से कहा कि आप लग्न एवं मेहनत से पढ़कर समाज में अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु समाज में महिलाओं का सम्मान भी बढ़ाती हैं। महिलाओं के सम्मान एवं समानता के रूप में सहयोग करने के लिए आह्वान किया।

इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन भारती सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश को आगे बढ़ाने में, समाज में हो रही कन्या भु्रण हत्या पर रोक लगाने में व देश में अच्छे नागरिक बनाने में सहयोग करें। इसके साथ ही स्वच्छ भारत-स्वस्थ हरियाणा एवं स्वच्छ विद्यालय अभियान में भी बेटियां सहयोग करें।

अधिवक्ता गिरीबाल ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भारत वर्ष की बेटी शिक्षित हो कर हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का परचम लहरा रहीं है। बेटी अपने माता-पिता की आन, बान और शान हैं जो अपने परिवार की जिम्मेदारी बखुबी निभाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करती हैं।

 जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह श्योराण ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारा यह उद्देश्य है कि देश की हर बेटी सुरक्षित हो और बेटियों को सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए। डीओसी रमेश कुमार ने बताया कि आज समाज में फैल रही दहेज प्रथा जैसी बुराई को दूर करने में छात्राएं निर्णय लें कि हम अपने परिवार में किसी भी शादी में दहेज लेने व देने से दूर रहने के लिए अभिभावकों को जागरूक करें।

 कार्यक्रम में मंच संचालन डीओसी टेकचंद यादव ने किया। टेकचंद यादव ने कहा कि  आज महिला दिवस पर समानता और सम्मान शब्दों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार में समानता तथा समाज में सम्मान मिलने पर अंतरराष्ट्रीय दिवस के उद्देश्य की पूर्ति हो जाती है। इस अवसर पर मुख्यातिथि के माता व पिता, एईओ रमेश कुमार, स्कूल स्टाफ व छात्राएं मौजूद थी।

error: Content is protected !!