– दुष्यंत चौटाला ने बजट सत्र के दौरान दी जानकारी चंडीगढ़, 8 मार्च। अब प्रदेश सरकार छोटे कस्बों में भी यातायात के दबाव करने के लिए बाईपास का निर्माण करवाने जा रही है। हरियाणा के जिन शहरों व कस्बों में यातायात का अधिक दबाव रहता है उनमें बाईपास बनाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा उनके कस्बा में बाईपास बनवाने से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में दी। डिप्टी सीएम (जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है) ने बताया कि प्रदेश के पटौदी, टोहाना, कोसली, पुन्हाना, पिनगवा, छुछकवास, बहादुरगढ़, गोहाना, उचाना, नारनौंद तथा चीका आदि कस्बों में बाईपास के लिए ई-भूमि पर जमीन लेने, डीपीआर आदि की प्रक्रियाएं चालू हैं। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कस्बों में बाईपास के निर्माण होने से जहां ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी तो वहीं क्षेत्र तेजी से विकास की ओर अग्रसर होंगे। Post navigation बॉर्डर पर किसानों की मौत के लिए कांग्रेसी नेता सीधे-सीधे जिम्मेदार: कंवरपाल आगामी 31 मार्च,2021 तक राज्य में सरकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध