भिवानी/मुकेश वत्स बार एसोसिएशन द्वारा 25 जनवरी से संचालित न्यायिक सेवा प्रशिक्षण के तहत 28 फरवरी को बार एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं को बार के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रधान ने बताया कि बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता अशोक वशिष्ठ द्वारा संचालित न्यायिक सेवा प्रशिक्षण के द्वारा ली गई परीक्षा में 14 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिसमें अधिवक्ता नीरज शर्मा भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, निखिल सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा राजेंद्र सिंह व उमेश मुंजाल तृतीय स्थान पर रहे। बार प्रधान द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं को मोमेंटो भेंट कर, न्यायिक सेवा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी अधिवक्ताओं प्रशिक्षु को सम्मान पत्र वितरित किए। Post navigation आम जनमानस के जीवन की धुरी है भारतीय रेल: महाबीर डालमिया महिला जनचेतना मंडल द्वारा 25 वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया