स्टांप ड्यूटी में दो प्रतिशत की वृद्धि गलत: सविता मान

भिवानी/शशी कौशिक

कांग्रेस नेत्री सविता मान ने प्रदेश सरकार द्वारा महिला व पुरुष आवेदकों के मौजूदा स्टांप ड्यूटी में दो प्रतिशत वृद्धि करने पर कड़ा रोष जताते हुए इसको तुरंत वापस लेने की मांग की। सविता ने कहा कि प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने स्टांप शुल्क में दो प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया है, जिससे अब भविष्य में महिला के नाम पर भूमि खरीद में तीन प्रतिशत से बढकर पांच प्रतिशत व पुरुष पर पांच प्रतिशत से बढाकर सात प्रतिशत कर दी गई। इसका सबसे अधिक प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र के विशेषकर किसान वर्ग पर आ गया है, जो न्यायसंगत नहीं है।

उन्होने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि ग्रामीण विकास के नाम पर इतना बड़ा बोझ आम आदमी पर डालना जायज नहीं है तथा तेल मूल्य वृद्धि, एलपीजी की दरों में बेतहाशा वृद्धि व कोरोना महामारी से बढती बेरोजगारी जैसी ’वलंत समस्या को देखते हुए सरकार को इस पर पुर्नविचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पहले ही जमीन की खरीद फरोख्त पर कंŒयूटरीकृत व अ‹य करों की भरमार है और दो प्रतिशत का नया शुल्क तो उनकी कमर तोडऩे का काम करेगा। इसीलिए प्रदेश सरकार को आमजन के प्रति सहानुभूति रखते हुए तुरंत प्रभाव से इनको वापस लेने का निर्णय लेकर जतना को राहत देनी चाहिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!