भिवानी/धामु रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भिवानी से पांच और गाडिय़ों के चलाए जाने पर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने खुशी जताई है। संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने संघ के कार्यालय में बुलाई गई बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा 5 मार्च से भिवानी के रास्ते पांच और सवारी गाडिय़ों का संचालन शुरू किया जा रहा है, जोकि दैनिक रेल यात्रियों व व्यापारियों के लिए बहुत खुशी की बात है। डालमिया ने रेलवे से ये मांग की कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए जनहित में तत्काल प्रभाव से दैनिक यात्रियों के लिए एमएसटी की सुविधा शुरू की जाए व जब तक ये सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, जब तक दिल्ली आने जाने वाले दैनिक यात्रियों को रिटर्न टिकट भी जारी किए जाएं। यात्रियों के लिये प्लेटफार्म टिकट शुरु की जाएं व इसके साथ साथ गोरखधाम एक्सप्रेस व कालिंदी एक्सप्रेस के जाने के समय जरनल टिकट खिडक़ी को भी शुरू किया जाए। डालमिया ने बताया कि रेलवे द्वारा रेवाड़ी, बठिंडा, फाजिल्का और जयपुर के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेने शुरु की जा रही हैं। Post navigation आशा वर्कर्स ने बकाया मागों को लेकर सी एम ओ कार्यालय तक प्रदर्शन किया व स्वास्थय मंत्री को ज्ञापन भेजा स्टांप ड्यूटी में दो प्रतिशत की वृद्धि गलत: सविता मान