श्री गौरी शंकर मंदिर का सातंवा भव्य वार्षिकोत्सव.
रंगीन बिजली की रोशनी से सजाया गया मंदिर

फतह सिंह उजाला

पटौदी । पटौदी हलके के हेलीमंडी पालिका क्षेत्र के वार्ड एक में रामपुर रोड पर टोडापुर में स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर का सांतवा वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर और देव प्रतिमाओं का फूलों सहित बिजली की रंगीन रोशनी से आलौकिक श्रृंगार किया गया। गुरूवार को सुबह से ही मंदिर में विद्वान आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चाण के साथ देव प्रतिमाओं की पूजा व भव्य आरती की गई।

इस भव्य धार्मिकोत्सव के मौके पर गुरूवार सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु महिलाएं भगवान शंकर व गौरा सहित अन्य देवी-देवताओं को समर्पित संगीतमय भजन गाने में मगन रही। इसके बाद में देवालय में प्राण प्रतिष्ठित देवताओं को भंडारे के प्रसाद का भोग अर्पित करके सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक हेलीमंडी पालिका के पूर्व चेयरमैन दलीप चंद सोनी ने कहा कि देवालय में प्राण प्रतिष्ठित देव प्रतिमाओं में एक विशेष प्रकार का अलौकिक आकर्षण होता है, यही कारण है कि श्रद्धालू भी पूरे श्रद्धाभाव के साथ में देवी-देवताओं को साक्षात मानकर पूजा अर्चना करते हैं। भारतीय सनातन संस्कृति में मंदिर अथवा देवालयों का अपना अलग ही स्थान और महत्व है। इसी मौके पर श्रद्धालूओं के लिए भंडारा का प्रसाद वितरित किया गया। गौरी शंकर मंदिर के वार्षिकोत्सव पर विशेष रूप से पटौदी पालिका चेयरमैन चंद्रभान सहगल, पूर्व एमएलए रामबीर सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र धवान, हैप्पी जैन, शिव कुमार गुप्ता, यशबीर चैहान, उदयबीर कूक्कू, राधेश्याम मक्कड़, वूर्च पार्षद अजित सैन, श्रीपाल चैहान, प्रदीप राजपुरिया, मानव निर्माण अभियान के केंद्रीय प्रचारक सुशील गिरि, पटौदी पार्षद योंगेंद्र यादव, पंडित देवेश कृष्णसचिदानंद,  अनुज सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग और श्रदालू महिलाएं मौजूद रही।

error: Content is protected !!