भारत सारथी जुुुबैर खान नूंह

नूंह विधायक व विधानसभा में कांग्रेस दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मेवात जिले से जुड़ी 22 मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेजा है, जिन्हें आगामी बजट में शामिल होने की उन्होंने उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अगर सही मायने में मेवात को एस्पिरेशनल जिला मानती है तो उन्हें यहां की मांगों को बजट में शामिल करना होगा।

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद की प्रमुख मांगे

शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज को रूरल हैल्थ यूनिवर्सिटी बनाने, डेंटल कॉलेज की सीटों को 100 बरकरार रखने, पात्र स्थानीय युवाओं को शिक्षक नियुक्त करने, गैर अरावली क्षेत्र में खनन शुरू करने, सालाहेडी केंद्रीय विद्यालय का निर्माण शुरू करने, संघेल में सैनिक स्कूल मंजूर करने, कुर्थला में कॉलेज बनाने, नूंह अस्पताल की छमता 100 बेड करने, एम्बुलेंस सेवा बढ़ाने, अलाफिया अस्पताल में निर्मित जीएनएम संस्थान में क्लास शुरू कराने, मेवात कैनाल परियोजना को पूरा करने, मेवात में आने वाले सिंचाई के पानी को शुद्ध करने, कोटला झील परियोजना के काम को पूरा करने, सिंचाई पानी के पर्याप्त आवंटन की सुनिश्चितता, मेवात में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने, आईएमटी में कंपनियां लगाने, छपेडा ड्राइविंग ट्रैनिंग स्कूल शुरू करने, गुडगांव अलवर मार्ग के अधूरे कार्य को पूरा करने, सोहना मंदकोला सड़क को दुरुस्त करने, मालब बहूतकनिकी संस्थान, जिला पुलिस लाइन नूंह में सिंथेटिक टर्फ बिछाने, मालब आंकेडा में आधुनिक हर्बल पार्क विकसित करने, मेवात में कृषि विज्ञान केंद्र शुरू करने, नूंह में आवासीय परियोजना को बढ़ावा देने, नए आंगनवाडी केंद्र मंजूर करने, गैर पारंपरिक ऊर्जा के विकल्पों को मेवात में प्राथमिकता से शुरू करने जैसी मांगे शामिल हैं।

इस दौरान नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद को तंजीम फरोग ए ऊर्दू मेवात के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें इलाके में उर्दू शिक्षकों की भर्ती व ऊर्दू को स्कूलों में बढ़ावा देने व नूंह में उर्दू अकादमी हरियाणा का कार्यालय शुरू किया जाए।

error: Content is protected !!