बरवाला:कपिल महता बरवाला: बरवाला नगरपालिका की चेयरमैनी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चली हैं। हालांकि नगरपालिका का कार्यकाल इस साल मई में पूरा होने को हैं। सिर्फ तीन महीने ही रह गए हैं शेष। बरवाला शहर के वर्तमान पार्षदो में भी चेयरमैन चुनाव को लेकर काफी पार्षदो ने अपनी कमर कस ली हैं। इसी कडी को लेकर बरवाला शहर के पूर्व पार्षद रमेश बैटरी वाला ने नगरपालिका चेयरमैन को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिछले पार्षद के कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने वार्ड नंबर 17 में अनेक विकास के कार्य करवाये । वह चाहे बिजली पानी सीवरेज व सडक बनवाने जैसे प्रमुख कार्य उन्होंने करवाये हैं इस बार वह बरवाला नगरपालिका से चेयरमैनी को लेकर चुनाव लडेंगे । जिस प्रकार से उनके वार्ड के साथ साथ में बरवाला शहर के लोगों का प्यार और स्नेह उनके साथ में हैं तो उससे साफ जाहिर है कि इस बार बरवाला शहर के लोग ईमानदार व स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही अपना चेयरमैन बनाएंगे क्योंकि बरवाला शहर में आज भी अनेक से विकास के कार्य अधूरे पडें हैं वह चाहे बिजली पानी के साथ में सीवरेज व्यवस्था हो चाहे सफाई की व्यवस्था हो सब काम आज भी अधूरे ही पड़े हैं और बरवाला शहर की जनता को आज बरवाला शहर के विकास को लेकर के बहुत सी उम्मीदें हैं और इस बार बरवाला शहर की जनता चाहती है कि कोई नया चेहरा ही बरवाला शहर का संपूर्ण विकास कर सकता हैं इसी कड़ी को लेकर वह इस बार बरवाला नगरपालिका के चेयरमैनी को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और बरवाला शहर का बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण विकास करेंगे Post navigation जमीन दिलवाने के लिये योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कमज़ोर कांग्रेस के बहादुर नेता