हिसार की अनाज मंडी में स्थित जिला मूक व बधिर कल्याण केंद्र में एक सप्ताह का भारतीय सांकेतिक भाषा शिविर चल रहा है । आज इसके मुख्यातिथि हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय थे । केंद्र के एडिशनल डायरेक्टर सुबोध कुमार दुबे ने उनका स्वागत् किया और परिचय दिया । इस अवसर पर ताराचंद सुथार व कृष्ण कुमार सुथार भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहे । कमलेश भारतीय ने दिव्यांग बच्चों के बारे में अपने अनुभव सांझे किए और कला के क्षेत्र में अपना स्थान बनाने वाले केंद्र के शिक्षक दीपक दांगी व छात्र नितिन का खासतौर पर उल्लेख किया । इन दोनों ने पिछले वर्ष गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष आयोजित पेंटिग प्रदर्शनी में अपनी कलाकृतियों लगाई थीं । विशाल ने भी अपनी बात बताई । शिविर सोमवार को संपन्न होगा । Post navigation आयकर विभाग के छापे और अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस में बड़ी आग है ,,,