– गांव टीकरी में विपुल डवलपर्स द्वारा लगभग आधा एकड़ निगम भूमि पर किए गए कब्जे को हटाया गया– सैक्टर-109 में भी अनाधिकृत निर्माणों पर चली निगम की जेसीबी गुरूग्राम, 26 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने तथा अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सहायक अभियंता राजीव यादव के नेतृत्व में जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम गांव टीकरी पहुंची। यहां पर विपुल डवलपर्स तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा नगर निगम गुरूग्राम की लगभग आधा एकड़ भूमि पर पार्किंग, चारदीवारी, गेट व कमरे आदि बनाकर कब्जा किया हुआ था। इनफोर्समैंट टीम ने जेसीबी की मदद से सभी निर्माणों को तोडक़र बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। इसके अलावा, जोन-2 क्षेत्र में सहायक अभियंता नरेश कुमार के नेतृत्व में अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की गई। कनिष्ठ अभियंता अश्विनी कुमार व इनफोर्समैंट टीम ने जेसीबी की मदद से सैक्टर-9 में अनाधिकृत निर्माणों पर पीला पंजा चलाया। टीम ने 2 निर्माण स्ट्रक्चरों, 3 डीपीसी को तोडऩे के साथ ही एक अनाधिकृत रूप से बने मकान को सील किया गया। Post navigation गुरुग्राम में प्रस्तावित कलेक्टर रेट पर अब 3 मार्च तक दे सकते हैं सुझाव किन्नर समाज का निधि समर्पण में एक लाख 11 हजार का सहयोग