-रेडक्रास से जोड़कर समाजसेवा का दिया जा रहा है संदेश गुरुग्राम – 26 फरवरी 2021 – इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी विद्यार्थियों को रेडक्रॉस की गतिविधियों के साथ शुरु से ही जोडऩे का काम कर रहा है, जिससे की युवा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मानव कल्याण के कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभा सकें। यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष यश गर्ग ने बताया कि जिले में विद्यार्थियों को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ जोडऩे का कार्य शुरु किया गया है, जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक देश भर में शिक्षा ग्रहण करने वाले 50 से अधिक विद्यार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है और 500 से अधिक लोगों ने रेडक्रॉस सोसाइटी का फार्म भरकर जमा करवाया है। जिन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी का आजीवन सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में ऋत्विका खत्री ने रेड क्रॉस को सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। वह मात्र 13 वर्ष की है। इसी के साथ साथ अनेक युवाओं रेडक्रॉस के साथ जुडऩे के लिए अपनी हामी भरी है। उपायुक्त ने अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को रेड क्रॉस के साथ जरूर जोडें, जिससे कि वो शुरू से ही जरूरत मंद लोगो की सेवा का संकल्प ले सकें। उन्होंने कहा कि जो लोग रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ जोड़ना चाहते हैं, वह रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव श्याम सुंदर से मोबाइल नंबर-9416464748 पर बात सम्पर्क कर सकते हैं। Post navigation संयुक्त किसान मोर्चा ने मनाया युवा किसान दिवस इस बार छह फसलों की होगी एमएसपी पर खरीद, 48 घंटे में होगा फसल का भुगतान – डिप्टी सीएम