3 क्विंटल 25 किलोग्राम गाँजा पत्ति रखवाने के आरोपी से रिमांड के दौरान 393 किलोग्राम 300 ग्राम किया बरामद

हांसी – पुलिस अधीक्षक हांसी श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देश अनुसार व जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए हांसी ने एक आरोपी को गांजा पत्ती रखवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रमेश कुमार पुत्र सतवीर सिंह वाशी डाटा के रूप में हुई जिसको बस स्टैंड घिराय से गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था रिमांड के दौरान सीआईए ने गहनता से पूछताछ कि तो आरोपी के कब्जे से 393 किलोग्राम 300 ग्राम गाँजा पत्ति बरामद की हैं जो कुल गाँजा लगभग (718 किलोग्राम गाँजा )जो कि सरसो के खेत मे छुपा कर रखी हुई थी गाँजा पत्ति बरामद करके माननिय न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है । पुलिस अन्य आरोपी भी जल्दी ही जेल की सलाखों में भेजने का काम करेगी हांसी पुलिस ने हिसार रेंज में अभी तक कि सबसे बड़ी नशे की खेप बरामद की हैं ।

गौरव तलब है कि 20 फरवरी 2021 को को कुलदीप पुत्र निहाल सिंह वासी डाटा ने अभियोग अंकित करवाया था कि अज्ञात व्यक्ति मेरे खेत में तूड़ी के बने कोठे में कोई नशीला पदार्थ रख के गया है इस पर नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए और इसी कड़ी में रमेश कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है जोकि बरवाला में हांसी रोड पर एक होटल चलाता है जिसका अपने ताऊ के लड़के कुलदीप के पास आना जाना था और रमेश कुमार उपरोक्त ने कुलदीप के खेत में गांजा पत्ती रखवाई थी ।

Previous post

प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनवाने के लिए एनआइटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के प्रयास

Next post

कोरोना संक्रमण काल के बाद अब अधिकारी गुरूग्राम में विकास कार्यों को गति दें-राव इंद्रजीत सिंह

You May Have Missed

error: Content is protected !!