स्थानीय ग्रामीणों की बहुत लंबे समय से लंबित की है मांग. सीएम खट्टर के द्वारा एसटीपी प्रोजेक्ट पर लगाई अपनी मुहर. एसटीपी का स्थानीय ग्रामीणों और किसानों को मिलेगा लाभ फतह सिंह उजालापटौदी । राजनीति का एक दस्तूर और विकास कार्य एक निरंतर प्रक्रिया है । लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता जिस भी चुने हुए प्रतिनिधि एमएलए अथवा एमपी के कार्यकाल के दौरान विकास की परियोजनाएं मूर्त रूप ले अथवा साकार हो श्रेय उसके ही पाले में जाता है । पटौदी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं संभवत जिला के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के ग्रामीणों के लिए यह बहुत बड़ी राहत और खुशी की खबर है कि गांव में लंबे समय से प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं । इस मामले में पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने जानकारी देते हुए बताया बोहड़ाकला में 12 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट-एसटीपी बनने का रास्ता साफ हो गया है । इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी मुहर लगा दी है । बोहड़ाकला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने के साथ ही इसका स्थानीय ग्रामीणों को तो लाभ होगा ही आसपास के खेती करने वाले स्थानीय ग्रामीण किसानों को भी भरपूर लाभ मिलना तय है। क्योंकि एसटीपी से आधुनिक तकनीक के माध्यम द्वारा जो भी पानी बचेगा , वह निश्चित रूप से खेती के ही काम आएगा । पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा की उनका एक ही सपना और लक्ष्य है कि अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान पटौदी विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार के विकास कार्य ,बड़ी परियोजनाएं, प्रोजेक्ट की नीव रखवा दी जाए जिसका लाभ शताब्दियों तक आने वाली पीढ़ियों को मिलता रहे । उन्होंने इस मामले में सीएम खट्टर, हरियाणा सरकार सरकार, सभी मंत्रियों और अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया की पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लिए जो भी विकास परियोजनाएं संज्ञान में लाई जाती हैं ,सभी के सामूहिक प्रयास से वह साकार भी हो रही हैं । गौरतलब है कि करीब 20000 की आबादी वाले सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मांग बीते कई वर्षों से बनी हुई है । हरियाणा में बीजेपी वन सरकार कार्यकाल के दौरान स्वयं सीएम खट्टर के द्वारा बोहड़ाकला में एसटीपी की घोषणा की गई थी, लेकिन तकनीकी और एसटीपी के लिए जमीन के मामले को लेकर यह प्रोजेक्ट कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में चला गया । इसके बाद में जैसे ही बोहड़ाकला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मुद्दा और समस्या विधायक जरावता के संज्ञान में आई उन्होंने बोहड़ाकला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को जल्द से जल्द बनवाने का संकल्प दोहराते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार के द्वारा जल्द ही इस प्रोजेक्ट की मंजूरी दे दी जाएगी । उन्होंने बताया बोहड़ाकला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को बनाने के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है । विभाग के ही एक्सईएन प्रेम सिंगल का भी यही कहना है कि बोहड़ाकला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यहां एसटीपी बनने के साथ ही ग्रामींणों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध होगा। एसटीपी बनने के बाद गांव की 90 फीसद समस्या का स्वमेव समाधान होना तय है। विधायक सत्य प्रकाश एडवोकेट जरावता का कहना है कि उनका यह लक्ष्य है कि एनसीआर और गुरूग्राम जैसे विश्व विख्यात जिले का विधानसभा क्षेत्र पटौदी भी विकास, ढांचागत विकास, सुविधाएं और अन्य मामलों में शहर के मुकाबले पीछे नहीं रहना चाहिए । सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं , नीति और नीयत भी मौजूदा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की जनहित के कार्य की ही करने की है। उन्होंने बोहड़ाकला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए जारी रखे गए सामुहिक प्रयासों के लिए सभी बोहड़ाकला वासियों सहित इस प्राजेक्ट में सहयोग करने वाले अन्य लोगों को भी बराबर का श्रेय प्रदान किया है। Post navigation खण्ड गुरुग्राम : सुरेन्द्र प्रधान एवं आरती बनी सचिव कार, बाइक, स्कूटी से विकास की नई तकनीक-निर्माण कार्य !