नारनौल, (रामचंद्र सैनी): यहां के टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे से आठ दिन पहले गायब हुए करीब 12 वर्षीय बच्चे का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है कि सोमवार दोपहर कोजिंदा के पास बाहरवीं कक्षा के एक छात्र का दिनदहाडे अपरण कर लिया गया। इन दोनों घटनाओं के अलावा दूसरी तरफ शहर के दो अलग-अलग स्थानों से करीब 10 से 12 वर्ष के बच्चों को अज्ञात मोटर साइकिल सवारों द्वारा किसी बहाने से मोटर साइकिल पर बैठाने के असफल प्रयास भी किए गए। आठ दिन से बच्चा गायब रहने, फिर सोमवार को दिन दहाडे अपहरण और फिर किसी बहाने से अज्ञात लोगों द्वारा मोटर साइकिल पर बच्चों को बैठाने के असफल प्रयास की खबरे सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया। इन सभी घटनाओं को लेकर मंगलवार को मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, गुरू गोबिंद सिंह स्कूल के प्रधान सरदार गुरमेल सिंह व समाजसेवी सुरेशपाल सैनी ने एसपी चंद्रमोहन से मुलाकात की। इस मामले में एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि पुरानी सराय से गायब हुए बच्चे मोहित मामले में पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। एसपी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने से प्रथम दृष्टया मामला अपहरण या किसी गिरोह का नहीं लग रहा है। गायब होने से पहले बच्चा एक शादी समारोह में नाचता हुआ तथा खेलता कूदता दिखाई दे रहा है। फिर भी पुलिस इसी गंभीरता से ले रही है। मोहित के बारे में पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही मोहित का सुराग पुलिस को नगेगा। एसपी चंद्रमोहन ने यह भी बताया कि शहर के अन्य हिस्सों से बच्चों को मोटर साइकिल पर बैठाने के प्रयास मामले में भी बच्चों के साथ-सााथ परिजनों से बात की गई है। इन सभी से बातचीत करने के बाद किसी गिरोह जैसा कोई मामला नजर नहीं आ रहा है। एसपी ने बताया कि कोजिंदा से 12वीं कक्षा के छात्र दिनेश के अपहरण मामले में भी पुलिस बहुत तेजी से जुटी हुई है। यह मामला भी अपहरण की बजाय किसी रंजिश का नजर आ रहा है। एसपी ने जिला के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से पैनिक ना हो। इन सभी मामलों में बच्चों के अपहरण जैसे गिरोह की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। चेयरमैन जेपी सैनी, सरदार गुरमेल सिंह व सुरेश सैनी ने बताया कि गायब बच्चे मोहित के परिजनों से मिलने के बाद वे एसपी से मिलने गए थे। जेपी सैनी के अनुसार एसपी ने बताया कि पुलिस इन सभी मामलों को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है। शीघ्र ही गायब और अपहृत बच्चों का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस की टीमें अलग-अलग दिशा से इनको शार्ट आउट करने में जुटी हुई है। Post navigation जिला बचाओ संघर्ष समिति का धरना 21 वें दिन भी जारी स्वतंत्रता के अधिकार और जांच के अधिकार के बीच एक संतुलन ?