चढ़ीदी कला टाइम टीवी के निर्देशक स्वः सतबीर सिंह दर्दी  की शोक सभा में हजारों लोगों ने उन्हे श्रद्वा के सुमन अर्पित किए ,देश – विदेश ,धार्मिक सामाजिक ,राजनीति दलों व पत्रकार संगठनों ने उन्हे एक अच्छा प्रशासक व पन्थ का सेवादार बताया ।
दर्दी परिवार ने स्वः सतबीर सिंह की याद में स्कूली बच्चों को स्कॉलरशिप व अन्य ने कार्य कराने की घोषणा के साथ  धार्मिक संस्थाओं को दिया  दान राशि दी जाएगी ।

हांसी  , 21  फरवरी ।  मनमोहन शर्मा  

चढ़दी कला टाइम टीवी के निर्देशक स्वर्गीय सतवीर सिंह दर्दी की अंतिम अमित अरदास के अवसर पर पटियाला के इतिहासिक मोती बांग  साहिब पातशाही नोंवी गुरुद्धारा  में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।

 जिसमें देश _ विदेश से आए लोगों ने स्वः सतबीर सिंह को श्रद्धा के सुमन अर्पित किए । इस शोक सभा में सामाजिक , धार्मिक ,राजनीति दल के अलावा प्रेस से जुड़े मीडिया कर्मियों व पत्रकार  संगठनों  ने शोक सन्देश समुह के सम्पादक व पिता सरदार जगजीत सिंह दर्दी को दिए । हजारों की संरव्या में पहुंचे लोगों ने स्व: सतबीर सिंह ने छोटी सी उम्र में कौम व पन्थ के लिए नेक काम किए । वे हमेशा खुश रहते थे कभी भी काम का दबाव नही मानते है । 

स्वः सतबीर सिंह दर्दी के याद में  स्कूल के बच्चों को स्कॉलरशिप गुरु गुरु ग्रंथ प्रचार व अन्य कार्यों में और तेजी से कार्य किया जाएगा  ।मीडिया कर्मी व निर्देशक स्वः सतबीर सिंह के शोक सन्देश पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ,लोकसभा अघ्यक्ष ओमप्रकाश बिरला ,पंजाब के मुख्य मंत्री अमेन्द्र सिंह  ,हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल , हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  ज्ञान चंद गुप्ता , हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज ,हरियाणा के परिवहन मंत्री मुलचन्द शर्मा   ,हरियाणा विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ,सांसद ,विधायकों व हरियाणा प्रेस क्लब के अघ्यक्ष मानसिंह वर्मा व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्वः सतबीर सिंह को उनके किए गए कामों की भूरि भूरि प्रंशसा की ।  पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ,पूर्व उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ,बलवीर सिंह  ,पूर्व मुख्य मंत्री हरिश रावत,जोगाराम ,के . के शर्मा ,संजीव गर्ग ,चमन सिंह ,दर्शन ,अमरजीत ने भी  शोक जताया ।

संयोग है कि स्वः सतबीर सिंह का जन्म दिवस अगले 12  मार्च को है और इसी दिन पंजाब के मुख्य मंत्री अमेन्द्र सिंह का जन्म दिवस है  । हरियाणा करनाल समुह के सम्पादक व निर्देशक डाः के . के सिन्धु के नेतृत्व में मीडिया कर्मी  सतीश सीकरवाल ,यशपाल कादियान ,सन्दीप रोहिला ,परमजीत कौर ,मोनिका अरोड़ा ,मनमोहन शर्मा  व अन्य लोगों ने स्व: सतबीर सिंह दर्दी  ने पत्रकारों  की भलाई के लिए अनेक कार्य किए जिसके बदौलत चैनल का विस्तार हुआ हैं ।पूर्व चेयरमैन त्रिलोचन सिंह  ने कहा कि स्वः सतबीर सिंह दर्दी  चैनल की कवर करने के लिए भारत के प्रधान मंत्री के साथ करीब 17  वार विदेश दौरे पर जाकर वहां की रिपोटिग की  । दुनिया को सिक्खों की जानकारी देने के लिए उन्होने अथक प्रयास किए है । समान उनके किए गए कार्यों को याद रखेगा ।

उन्होने कहा कि मेरा दर्दी परिवार के साथ 1951 से सम्बन्ध है ।सरदार जगजीत सिंह दर्दी के पिता हरनाम सिंह कई बार आन्दोलन के दौरान जेले भी काटी मगर वे कई झुकें नही । उनके पुत्र जगजीत सिंह दर्दी भी उनके पद चिन्हों पर चलते जेल गए ।स्वः सतबीर सिंह दर्दी ने सिक्ख कौम के प्रचार व प्रसार व गुरुवाणी को घर घर पहुंचाने में अहम रौल अदा किया । क्योकि उन्होने नई मीडिया तकनीक की जानकारी अमेरिका से लेने के बाद चढ़ीदी कंला टाइस टीवी  गुरुवाणी का सन्देश विदेश में बैठे लोगों को सीधा सुनाए जाने कार्यक्रम को सफलता से किया ।

मनविन्द्र सिंह सिरसा ने कहा कि सरदार स्वः सतबीर सिंह  ने छोटी उम्र  में पन्थ की सेवा की है  और गुरु वाणी पाठ को देश विदेश में कार्यक्रम को देखते है । अजीत गुप्र के प्रबन्धक सम्पादक बृजेन्द्र सिंह हमदर्द ने कहा कि सरदार हरनाम सिंह में जज्वा था कि वे अपनी कौम के नेक काम चलाया था उसी पर उनका दर्दी परिवार चल रहा है ।

उन्होने कहां राष्ट्रीय  अखबारों में पंजाबी सम्पादकों व पत्रकार जगत में जगजीत सिंह दर्दी  ने नाम कमाया है । स्वः सतबीर सिंह अपने बृजगों  के पद चिन्हों  पर हुए नाम कमाया है ।उन्होने कहां कि स्वः सतबीर सिंह छोटे बड़ों के साथ प्यार से बात करते थे ।उनके निधन से पत्रकारिता परिवार में भारी कमी  रहेगी  I

चढ़ीदी कला टाइस टीवी के निर्देशक स्वः सतबीर सिंह की याद में  छात्राओं को वजीफा व अन्य कार्यक्रम किए जाने की घोषणा मंच से की गई । मंच से आए कई वक्ताओं ने मांग कि थी कि सरदार सतबीर की याद में कोई कार्यक्रम घोषित किया  जाए । मंच से घोषणा की मोतीबाग  गुस्द्धारा के लिए 20 हजार व अन्य शहर की धार्मिक संस्थानों के लिए एक लाख रुपए दान देने की घोषणा की ।

  इस शोक सभा में सुखदेव सिंह ढीढ़सा ,पंजाब के मंत्री साधू सिंह सोत  ,परमजीत सिंह , प्रो० प्रेम सिंह चन्दूमाजरा  ,डाः दलजीत सिंह ,डाक्टर जयपाल   आदि लोगों ने स्वः सतबीर सिंह को एक अच्छा प्रबन्धक ,मेलजोल व सिक्ख कौम के लिए  हमेशा याद किया जाएगा इस अवसर पर दर्दी   परिवार जगजीत सिंह  मां  जसविदर कौर  ,दादी हरबन्स कौर  ,हरप्रीत सिंह  ,डाक्टर इन्द्रपति कौर  ,जातिदरपाल सिंह ,अमृतपाल  ,डाः गुरूलीन कौर  ,जपजी कौर ,एकमबीर सिंह ,प्रभजीत सिंह  व गगन मल्हौत्रा   पर मौजूद थें ।

error: Content is protected !!