50 लाख की फिरौती मांगने का षड्यंत्र रचने व असला सप्लाई करने वाले व इसके साथी असला रखने के दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद भेजा जेल हांसी ,15 फरवरी । मनमोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए सीआईए हांसी की टीम ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं I गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र वीरेन्द्र वासी श्रीनगर कॉलोनी नजदीक रामा आश्रम रोहतक के रूप में हुई हैं । जिसने अनुज उर्फ हनी पुत्र करण पाल वासी ऋषी नगर हिसार हाल विद्यानगर घोडा फर्म रोड हिसार को असला सप्लाई किया था । जोकि अनुज उर्फ हन्नी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर था जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिए है । गोरवतलब हैं कि सीआईए हांसी की टीम को मुखबिर ने बताया था कि एक नौजवान लड़का हांसी चुंगी पर हिसार की तरफ से आ रहा है जिसके पास नाजायज पिस्तौल है पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करके पूछताछ की व अनुज उर्फ हनी की तलाशी ली जिसके कब्जे से एक पिस्तौल 315 बोर नाजायज़ दो कारतूस व एक खोल बरामद हुआ जिस को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी अनुज उर्फ हन्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उपरोक्त एक नाजायज़ पिस्तौल 315 बोर व 2 कारतूस एक खाली खोल में अभिषेक उपरोक्त से ले कर आया था तथा हांसी में ड्यूक शो रूम से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का षड्यंत्र रचने व फोटो स्टूडियो मालिक से भी फिरौती मांगने के मामले में वांछित था । Post navigation पत्रकारों में पनपा असुरक्षा बोध कम करना हमारी जिम्मेदारी : अच्युतानंद मिश्र स्वः सतबीर सिंह दर्दी की शोक सभा में हजारों लोगों ने उन्हे श्रद्वा सुमन अर्पित किए