विभाग ने जिला मौलिक अधिकारियों से लंबित मामले मंगवाए
पांच वर्ष से एंटीडेटेड पदोन्नति के इंतजार में हैं ये हिन्दी शिक्षक
वर्ष 2016 की पीजीटी हिन्दी सूचि में रह गए थे पदोन्नति से वंचित

रमेश गोयत

पंचकूला। पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति सूचि में लेफ्टआउट रहे सीनियर हिन्दी शिक्षकों को जल्द ही एंटीडेटेड पदोन्नति मिलेगी। विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके कहा है कि लेफ्टआउट रहे प्रदेश के 180 हिन्दी शिक्षकों के पदोन्नति मामले तुरंत भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। ये हिन्दी शिक्षक पिछले पांच वर्ष से अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति होने का इंतजार कर रहे हैं।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिए थे निर्देश
पदोन्नति से वंचित रहे बजरंग लाल ने बताया कि वे पांच वर्ष से अपनी पदोन्नति के लिए बार-बार विभाग में अधिकारियों से मिल रहे थे। शिक्षा मंत्री, सेंकेंडरी शिक्षा निदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव को अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति के बारे में अवगत कराया। उन्हें जल्द पदोन्नति होने का आश्वासन तो मिलता रहा, लेकिन पदोन्नति नहीं मिली।

फिर हिन्दी अध्यापिका सरिता मलिक व अन्य हिन्दी शिक्षकों ने पीएम ग्रीवेंस के माध्यम से पीजीटी हिन्दी के लेफ्ट आउट की पदोन्नति सूचि को शीघ्र जारी करने की मांग की। जिस पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि एंटीडेटेड पदोन्नति सूचि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं  शिक्षकों की इस मांग को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के ट्वीटर हेंडल पर भी अपनी समस्या को रखा गया था। अब विभाग द्वारा पत्र जारी करके लेफ्ट आऊट रहे हिन्दी शिक्षकों के दोबारा से पदोन्नति मामले मांगने पर उन्हें अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति जल्द होने की उम्मीद हुई है।

रिक्त पद 621 और लेफ्टआउट 180
विभाग की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की 18 अप्रैल 2016 को हुई बैठक की प्रोसिझ््क्षडग में  पीजीटी हिन्दी के लिए पदोन्नति कोटा के तहत 1123 पद रिक्त बताए गए थे। 6 मई 2016 को जारी पदोन्नति सूचि में 490 हिन्दी टीचर को पीजीटी हिन्दी पद पर पदोन्नति मिली थी। इस सूचि के बाद 12 अन्य को  भी पदोन्नति दी गई है। अब तक कुल 502 हिन्दी टीचर को पदोन्नति कोटा के तहत पीजीटी हिन्दी पद पर नियुक्ति मिली है और 621 पद रिक्त रह गए हैं। अब कुल 621 रिक्त पद हैं और विभाग ने पदोन्नति के लंबित मामलों में 180 हिन्दी टीचर की सूचि भेजी है।

सभी जिलों से भेजे गए पदोन्नति मामले
रोहतक निवासी सरिता मलिक ने बताया विभाग द्वारा अब 12 फरवरी 2021 को पत्र क्रमांक : 15/18-2016 -पीजीटी-।। (3), के द्वारा सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को नवीनतम वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, जांच शिकायत और कोर्ट केस आदि नहीं होने के प्रमाण पत्रों के साथ पीजीटी हिन्दी के सभी लंबित मामले तुरंत भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने 180 पदोन्नति में लेफ्टआउट रहे 180 हिन्दी शिक्षकों की सूचि भी पत्र के साथ भेजी है। सभी जिलों द्वारा लंबित पदोन्नति मामले निदेशालय को भेज दिए गए हैं। अब उम्मीद है कि शीघ्र ही एंटीडेटेड पदोन्नति सूचि जारी होगी।

error: Content is protected !!