फिर 92 पद कैसे हुए कम, बताए सरकार: सुरजीत लवर्स रमेश गोयत पंचकूला। सुरजीत लवर्स पीजीटी पात्र अध्यापक संध के प्रधान ने कहा कि 2015 में पीजीटी संस्कृत के 626 पदों के लिए विज्ञापन आया जिसमें 4 साल कोर्ट और रोड़ पर धक्के खाकर 523 का चयन हुआ। जिसे सरकार ने 2 साल तक नियुक्ति न देकर भर्ती रद्द करने का फरमान सुना दिया। अब उसके आगे का खेल समझिए 2015 में जो विज्ञापन आया था उसमें कुल 626 पद जबकि इस विज्ञापन में 534, 92 पद कैसे कम हुए। सामान्य के 269 पद थे,26 एसबीसी व 26 ईबीपीजी यानी सामान्य के 321 पद थे। क्योंकि ये दोनों कैटेगरी सामान्य से ही निकली थी। बीसीबी के 29 पद थे जो घटाकर 2 कर दिए जबकि एससी के 197 जिसमे 89 बैकलॉग भी था से बढ़ाकर 239 कर दिए। अब सरकार से सवाल यही है कि जब इतने सालों में कोई भर्ती ही नहीं हुई तो बैकलॉग कैसे बढ़ा। और कुल सीटों में से 92 कैसे कम हुई। आखिर ये कौनसा खेल चल रहा है। Post navigation जूस विक्रेता का बेटा जीत लाया ‘सोना’, स्पीकर ने किया सम्मानित लेफ्टआउट हिन्दी शिक्षकों का इंतजार खत्म,पीजीटी पर होगी पदोन्नति