– निगम पार्षद महेश दायमा व सयुंक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने नागरिकों से पॉलीथीन व सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा गुरुग्राम को स्वच्छता में नम्बर वन रैंकिंग दिलाने का किया आह्वान

गुरुग्राम, 20 फरवरी। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरुग्राम को नम्बर वन स्वच्छता रैंकिंग दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को सेक्टर-61 स्थित पायोनियर सोसायटी में एक  विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निगम पार्षद महेश दायमा व सयुंक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें। पॉलिथीन व सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें तथा अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाये रखने में अपना योगदान दें। 

उपस्थित नागरिकों को जीरो वेस्ट डे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रत्येक सोमवार को जीरो वेस्ट डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य नागरिकों में कचरा अलग-अलग करने की आदत को बढ़ावा देना है। सोमवार को घरों से केवल गीला कचरा ही एकत्रित किया जाता है। अगर सभी नागरिक गीला, सूखा व घरेलू हानिकारक कचरा प्राथमिक स्तर पर ही अलग-अलग रखें तो कचरे का निस्तारण सही प्रकार से हो सकेगा। गीले कचरे से खाद तैयार होती है, जो शहर में हरियाली बढ़ाने में सहायक है। सूखा व घरेलू हानिकारक कचरा संबंधित रिसाइकलर को सौंपे। 

error: Content is protected !!