कहा: ऑफलाईन के साथ ऑनलाईन परीक्षाएं भी ली जाएं भिवानी/मुकेश वत्स छात्र नेता मनदीप सुई व छात्र नेता नितिन घणघस के नेतृत्व में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से एकत्रित होकर उपकुलपति कार्यालय तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उपकुलपति का घेराव किया तथा इसके बाद छात्रों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपकुलपति व रजिस्ट्रार को सौंपा तथा समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर मनदीप सुई व नितिन घणघस ने विश्वविद्यालय से मांग करते हुए कहा कि आगामी परीक्षाओं में ऑफलाईन विकल्प के साथ-साथ ऑनलाईन विकल्प भी दिया जाए। साथ ही कोविड-19 के दौरान चयनित परीक्षा पैटर्न को पुन: चुना जाए एवं उसी के अनुसार परीक्षा करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जल्द जल्द हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए, अन्यथा अगले सप्ताह तक विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की जाएगी, जिसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा। छात्र नेता पंकज कसेरा व प्रवीण बूरा ने कहा कि छात्रों की तमाम समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे लंबे संघर्ष के लिए भी तैयार है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी महाविद्यालयों में ये मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने विश्वविद्यालय से मांग करते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं पर समझौता नहीं, समाधान चाहिए। Post navigation शहर होगा जाम फ्री, रेहडि़यां होंगी शिफ्ट- उपायुक्त शिक्षा बोर्ड में छत्रपति शिवाजी एवं श्री गोलवलकर की जयन्ती मनाई