– रेहडि़यों के लिए 5 स्थान किए गए चिन्हित. – तलाशी जाएंगी दैनिक बाजार की संभावनाएं चरखी दादरी जयवीर फोगाट, शहर में अब यातायात सहित सफाई व अन्य व्यवस्थाएं बेहतर होने का रास्ता खुलने वाला है। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाली रेहडि़यों को चिन्हित किए गए स्थानों पर जल्द से जल्द स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। इससे बाजारों की भीड़ कम होगी और यातायात के साथ ही सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त की जा सकेगी। टॉऊन वेंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश जोगपाल ने रेहडि़यों को स्थानातंरित करने के कार्य की समीक्षा की और कहा कि सरकार की इस योजना से रेहड़ी के माध्मय से अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इससे शहर में चिन्हित किए गए नगरपरिषद के पीछे की भूमि, पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक के समीप, ढ़ाणी फाटक के नजदीक, परसराम हेतराम स्कूल के समीप की भूमि एवं नंदीशाला के समीप के स्थानों पर एक बेहतर मार्केट विकसित होगी और लोगों को भी एक ही स्थान पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिल सकेंगी। उपायुक्त ने नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि शहर में चिन्हित किए गए विभिन्न स्थानों पर रेहड़ी पथ विक्रेताओं को स्थानांतरित करने की कार्यवाही में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा किया जाए और सरकार के नियमों के अनुसार उन स्थानों पर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी रेहड़ी वालों को एक निश्चित स्थान का प्रस्ताव दिया जाएगा और ड्रा के आधार पर इन स्थानों को अलॉट किया जाना है। अगर किसी को स्थान पंसद नहीं होगा तो उसे अगले स्थान निर्धारित होने तक प्रतीक्षा करनी होगी। लेकिन रेहडि़यों को स्थानातंरण किया जाना निश्चित है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में रेहड़ी वालों को नए स्थान पर परेशानी आ सकती है, लेकिन यह योजना भविष्य में उनकी जिन्दगी संवार सकती है। उन्होंने कहा कि निर्धारित किए गए स्थानों पर सभी प्रकार की रेहडि़यों को स्थान अलॉट किया जाए और इस कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। इसी वित्त वर्ष के दौरान यह कार्य पूरा किया जाए। इन स्थानों पर सरकार के निर्देशों के अनुसार ही किराया निर्धारित हो और प्रत्येक रेहड़ी का लाईसेंस जारी किया जाए। सरकार के निर्देशों के अनुसार इन स्थानों पर खाने-पीने की चीजें बेचने वाले पथ विक्रेताओं के पास फूड लाइसेंस होना भी जरूरी है। नगरपरिषद सभी रेहड़ी वालों को पहचान पत्र जारी करे। बैठक में नगरपरिषद चेयरमैन संजय छपारिया, कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव और सचिव प्रशांत पाराशर ने बताया कि शहर में लगभग 500 रेहडि़यां हैं, जो इस समय बाजारों में अनाधिकृत स्थानों पर लगती है। इन रेहडि़यों के कारण बाजार का रास्ता अवरूद्घ होता है, जिससे कारण जाम भी लग जाता है। इन रेहड़ी वालों के स्थान निर्धारित करने के लिए पांच जगह चिन्हित की गई हैं। जहां पर रेहडि़यों को स्थानातंरित किया जा सकता है। साथ ही मांग के अनुसार अन्य स्थानों का निर्धारण भी किया जा सकता है। नए स्थानों के लिए करें सर्वे उपायुक्त ने रेहड़ी संघ के सुझाव पर एसडीएम डा. विरेन्द्र सिंह को इन पांच के अलावा और नए स्थानों को चिन्हित करने का जिम्मा सौंपा है। उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार और नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेहड़ी वालों के लिए चिन्हित किए गए इन स्थानों को जिला विकास योजना में भी शामिल किया जाए, ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो। साथ ही एचएसवीपी के सैक्टर और परिषद के तहत आने वाले क्षेत्र में भी नए स्थानों के लिए सर्वे करने को कहा गया है। दैनिक बाजार की योजना पर भी करें काम बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कमेटी में शामिल सभी अधिकारी दूसरे शहरों की तरह दादरी में भी दैनिक बाजार लगाने के लिए स्थानों को चिन्हित करने को लेकर सुझाव दें। इससे प्रत्येक रेहड़ी वाले को अलग-अलग स्थानों पर काम करने का मौका मिलेगा और शहर के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुछ रेहड़ी वालों को जोमेटो जैसी कम्पनियों के साथ भी जोड़ा जाए। बैंक लोन लेकर कर सकते हैं कार्य श्री जोगपाल ने बैठक में उपस्थित रेहड़ी संघ के सदस्यों को कहा कि सरकार की योजना के अनुसार रेहड़ी चालक को भी आजीविका के लिए 10 हजार रूपए का लोन मिल सकता है। कोई भी जरूरतमंद रेहड़ी मालिक जरूरी दस्तावेजों के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अगर इस कार्य में उन्हें कोई परेशानी आती है तो नगर परिषद, एलडीएम व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यालय के माध्यम से उनकी मदद की जाएगी। बैठक में ये रहे मौजूद इस बैठक में दादरी के एसडीएम डा. विरेन्द्र सिंह, नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया, कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, डीटीपी नीलम शर्मा, उप सिविल सर्जन डा. संजय गुप्ता, नगर परिषद सचिव प्रशांत पाराशर, जेई सौहार्द, राष्ट्रीय आजीविका मिशन की वित्तीय विशेषज्ञ रश्मि शर्मा, विनय जोशी सहित शहर रेहड़ी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। Post navigation STF टीम द्वारा बेगुनाह बिंदर की हत्या का मामला छात्रों की समस्याओं को लेकर उपकुलपति व रजिस्ट्रार का किया घेराव