-पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कपिल सिब्बल के आवास पर विभिन्न मुद्दों पर हुआ मंथन।

कपिल महता

हिसार: पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान सांसद कपिल सिब्बल के तीन मूर्ति लेन दिल्ली स्थित आवास पर कपिल सिब्बल व एआईसीसी लीगल डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन व सांसद विवेक तन्खा की अध्यक्षता में कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एआईसीसी महासचिव विपुल महेश्वरी, कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के हरियाणा प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, सरदार गुरतेज ग्रेवाल चेयरमैन पंजाब, दिल्ली स्टेट चेयरमैन सुनील कुमार, वैभव श्रीवास्तव एडवोकेट यूपी, विनय दुबे एडवोकेट, विशाल यादव एडवोकेट तथा यूपी व बिहार के कोर्डिनेटर विशेष तौर पर उपस्थित थे।

बैठक के दौरान मौजूदा दौर में पत्रकारों के साथ हो रही ज्यादती, आंदोलन में किसान व पत्रकारों पर झूठे मुकदमे बनाने संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा सुझाव मांगे गए। इसके साथ ही सरकार द्वारा बार बार बिना किसी वजह इंटरनेट सेवा रद्द करने की कड़ी निंदा की गई। वहीं आंदोलनरत किसानों को कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट द्वारा दी जा सकने वाली मदद पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा भविष्य में कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की देश की जनता को जागरूक करने के लिए भूमिका निभाने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार बोली जा रही झूठ तथा गलत निर्णयों का पर्दाफाश करने का निर्णय लिया गया।

इसके तहत लॉयर फॉर चेंज विषय के अंतर्गत देश के वकीलों को जागृत करने का फैसला लिया गया, जिसके माध्यम से देश के सभी राज्यों में सम्मेलन आयोजित करके अलग-अलग विचारधाराओं के सभी वकीलों से तथा आम जनता से खुली डिबेट करके प्रश्नों का उत्तर भी तथ्यात्मक तरीके से दिया जाएगा। वहीं जरूरत अनुसार न्यायालयों में जनहित याचिकाएं डाल कर जनता की समस्याओं का निदान करवाया जाएगा।

बैठक के दौरान हरियाणा प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इंटरनेट सेवा को मौलिक अधिकार की श्रेणी में शामिल किए जाने की याचिका का अनुसमर्थन किया गया। इस दौरान सभी ने अपने अपने सुझाव रखे। हरियाणा की तरफ से लाल बहादुर खोवाल के साथ विकास गोयल एडवोकेट, राहुल जैन एडवोकेट, आइना वर्मा एडवोकेट, शैलेश वर्मा, हिमांशु आर्या उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!