-27 व 28 फरवरी को होगा राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का राष्ट्रीय व्यापारीअधिवेशन गुरुग्राम, 13 फरवरी, 2021: राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन आगामी 27 व 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल करेंगे तथा हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानंचद गुप्ता बतौर मुख्यातिथि अपनी उपस्थिति देंगे। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने दी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-30-ए स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित किए जाने वाले इस इस अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता करेंगे, वहीं गल्फ पट्रोकैम गु्रप के चेयरमैन अशोक गोयल मंगालीवाला मुख्य वक्ता होंगे। अशोक बुवानीवाला के मुताबिक इस अधिवेशन में जहां देश के लघु, सूक्ष्म, कुटीर व खुदरा बाजार को अनिश्चितता के दौर से वापस मुख्यधारा में लाकर तथा व्यापार को समृद्ध व सुदृढ़ करने में सुगमता प्रदान करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही नए उद्यमियों व व्यापारियों को प्रशिक्षित कर उनका मार्गदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिवेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही संगठन के पदाधिकारी व्यापारियों को न्यौता देने के लिए प्रदेशभर का दौरा भी करेंगे। श्री बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेशभर के व्यापारी, ट्रेड यूनियनें, विशेषकर लघु एवं मझोले उद्योगपति इस अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन से जुडऩे के लिए तैयार हंै और संगठन व्यापारियों को एकजुट कर उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। इस मौके पर बुवानीवाला ने प्रदेशभर के व्यापारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अधिवेशन में पहुंचने का आह्वान किया। Post navigation 14 फरवरी को बसंतोत्सव पर होगा भगवान परशुराम भवन का लोकार्पण गुरुकुल बंधवाड़ी में बुजुर्ग महिलाओं को रेडक्रॉस ने दी सामग्री